साफ सफाई कर किया पौधारोपण

  • साफ सफाई कर किया पौधारोपण
  • ग्राम पंचायत निवारी में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में ग्राम पंचायत निवारी में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाइव प्रसारण के बाद महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर तिलक वंदन और पुष्पमाला अर्पित कर स्वच्छता संदेश उद्बोधन दिया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत ग्राम के सामुदायिक मंगल भवन, ब्लॉक हेड स्टार्ट केंद्र, पंचायत परिसर और बीआरसी कार्यालय से लगे हुए परिसर में आम, नीम, गुलमोहर, कंजी का पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही परिसर में फैली पॉलिथीन, कचरे, गाजर घास की सफाई कर सार्वजनिक नल के आसपास साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम में सरपंंच दीपा बाई मरावी, रोजगार सहायक रामनिवास ठाकुर, जनपद सदस्य जागेश्वर ठाकुर, सचिव, मोबालाइजर, पंचगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारीगण, एई रमाकांत मसराम आरईएस, रोहित कुमार धुर्वे, खुशबू, महक, संतोष कुमार भांवरें, सुभाष बंशकार एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अभियान के उद्देश्य

1- गांव के ऐसे स्थल कचरे का ढेर है उनको चिन्हित कर स्वच्छ एवं सुंदर बनाना।
2- स्वच्छता के लिए लोगो मे जनजागरूकता ओर जनभागीदारी की भावना जाग्रत करना।
3- सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा शिविर का आयोजन करना आदि की जानकारी देते हुए सभी को महात्मा गांधी जी के स्वच्छता विचारों का वाचन स्वच्छता की शपथ ली गई
4- अंत स्वच्छता सेल्फी पॉइंट पर फोटोशूट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles