- गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और स्वस्थ शिशु के लिए पौष्टिक आहार श्रेष्ठ
- श्री गणेश पंडाल में लगाई पोषण प्रदशर्नी, पोषण आहार के लिए किया जागरूक
मंडला महावीर न्यूज 29. राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर जिला मुख्यालय के सरदार पटेल वार्ड में पोषण प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। अधिक से अधिक लोगों को पोषण आहार की जानकारी देने के लिए आंगनवाडी द्वारा सरदार पटेल वार्ड स्थित गणेश पंडाल में पोषण आहार की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदशर्नी के माध्यम से वार्ड की महिलाओं को पोषण आहार के लिए जागरूक किया गया।
बताया गया कि आयोजित पोषण आहार प्रदर्शनी में महिलाओं को बताया कि हमें रोज अपने दैनिक दिनचर्या में पौष्टिक आहार लेना चाहिए। इसके साथ ही आंगनवाड़ी में आई किशोरी बालिकाओं, गर्भवती माताओं समेत अन्य सभी महिलाओं को उचित आहार व पोषण संबंधी जानकारी दी गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में कुपोषण को समाप्त करना है और बेहतर पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि स्वस्थ शरीर के लिए पोषण आहार जरूरी है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य, स्वस्थ शिशु और मातृ स्वास्थ्य में रोग प्रतिरोग क्षमता बढ़ाने के लिए पोषण आहार सर्वश्रेष्ठ है। इसके साथ ही पौष्टिक आहार संचारी रोगों से भी रक्षा करता है। आयोजित पोषण आहार कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता सरिता पटेल, कल्पना कछवाहा, सहायिका पवन रेखा पटेल, ममता नीखर समेत वार्ड की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।