51 शक्तिपीठों के साथ सजेगा माता रानी का दरबार

Advertisements
  • 51 शक्तिपीठों के साथ सजेगा माता रानी का दरबार
  • श्री सिद्ध दुर्गा उत्सव समिति बड़ी खैरी का अनूठा आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. श्री सिद्ध दुर्गा उत्सव समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के सदस्यों ने बताया माँ दुर्गा स्थापना के 53 वे वर्षगांठ के अवसर पर समिति द्वारा महाकौशल में पहली बार एक जगह माता रानी अपने 51 शक्तिपीठों के साथ विराजमान हो होगी। माता आदि शक्ति के 51 संजीव रूपों की स्थापना करने का बीड़ा माता रानी के भक्तों में उठाया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि डोम एवं बाहुबली पंडाल के अंदर 63 मूर्तियां द्वारा माता रानी के दर्शन कराए जाने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही 51 शक्ति पीठ की विशेषताएं स्पेशल साउंड इफेक्ट के साथ भक्तों को बताई जाएगी।

समिति के सदस्यों ने बताया कि इसके साथ ही प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आनंद मेला का भी आयोजन किया गया है। समिति के सदस्यों का मानना है समूचे विश्व में माता रानी के 51 शक्तिपीठ स्थित है, जिनके दर्शन से आम आदमी वंचित रहते हैं, इसलिए एक ही पंडाल में सभी शक्तिपीठों की स्थापना की जा रही है, पूरे पंडाल को स्पेशल लाइट इफेक्ट से सुसज्जित किया जा रहा है। इस वर्ष समिति द्वारा माता रानी के आगमन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। समिति के सदस्यों ने आम जनमानस से अपील की है कि यह आयोजन महाकौशल का ऐतिहासिक आयोजन है, जो पहली बार हो रहा है। इस आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ उठाते हुए समिति को संबल प्रदान करने की अपील की है।

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles