पांच फिट लंबा कोबरा का किया रेस्क्यू

Advertisements
  • पांच फिट लंबा कोबरा का किया रेस्क्यू
  • कोबरा को पकड़कर सुरक्षित अनुकूल क्षेत्र में छोड़ा

मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर तहसील के वार्ड क्रमांक 7 इटका निवासी भूरा आयाम के घर 5 फीट का कोबरा नाग निकला। जिसकी सूचना नैनपुर में रहने वाले सर्प विशेषज्ञ पियूष खरे को दी गई। सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। जहां करीब 5 फीट लंबा कोबरा नाग का रेस्क्यू किया। कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू करके उसे सुरक्षित अनुकूल वातावरण में छोड़ा गया।

सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि यह भारत देश का दूसरे नंबर का जहरीला सांप है, जिसमें न्यूरो टॉक्सिन नाम का जहर पाया जाता है। सर्प विशेषज्ञ ने आम लोगों से अपील की है कि सर्प दंश की घटना होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में इलाज कराए। झाड़ फूक के चक्कर में ना पड़े। जहरीले जीव जंतु दिखाई देने पर तत्कालीन सर्प विशेषज्ञ से संपर्क करें।

रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️

 

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles