- भव्य पंडाल में विराजेगी मातारानी
- मंडी की मातारानी इस वर्ष फिर होंगी विराजित
- भव्य पंडाल के साथ होगी आकर्षक मनमोहक लाइटिंग
- धार्मिक आयोजन के लिए अनाज तिलहन व्यापारी संघ सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति की बैठक संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. अनाज तिलहन व्यापारी संघ सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति द्वारा कृषि उपज मंडी मंडला प्रांगण में विगत कई वर्षों से भव्य दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी गरिमामय आयोजन के लिए समिति के सदस्यों ने बैठक आयोजित की। जिसमें नवरात्र के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बताया गया कि माँ भवानी की भक्ती का चैत्र नवरात्रि का आयोजन उमंग, हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्विघ्न संपन्न करने के लिए अनाज तिलहन व्यापारी संघ सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने रूपरेखा तैयार की गई। सदस्यों ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मंडी परिसर में दुर्गा प्रतिमा के लिए भव्य पंडाल तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही आकर्षक मनमोहक लाइटिंग की जाएगी। समिति सदस्यों ने आयोजन को प्रशासनिक निर्देशों के तहत शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए विचार, विमर्श और सहमति से संभावित कार्यक्रम तय किए है।