मिशन नेत्र ज्योति प्रचार रथ पहुंचा नारायणगंज
- आज होगी 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के नेत्रों की जांच
मंडला महावीर न्यूज 29. मिशन नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत 6 से 18 साल के स्कूली बच्चों और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों की आंखों की जांच कर इलाज किया जा रहा है। यह अभियान केंद्र सरकार का एक पायलट प्रोजेक्ट है। जिसे देश के दो जिले मंडला और वाराणसी (उप्र) में शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत जिले के करीब 2 हजार स्कूलों में 4 लाख से ज्यादा बच्चों की आंख की जांच कर चश्मा वितरित किये जाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही 45 साल से अधिक आयु के 2 लाख से भी ज्यादा लोगों की भी जांच इस अभियान के अंतर्गत की जानी है।
जानकारी अनुसार मिशन नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिशन नेत्र ज्योति प्रचार रथ जिला प्रशासन मंडला द्वारा भेजा गया। यह प्रचार रथ नारायणगंज क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण करते हुए अभियान का प्रचार प्रसार कर रहा है। जिससे लोगों को इस नेत्र जांच कराने के लिए लोग जागरूक हो सके। शासन का उद्देश्य है कि इस मिशन के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को दृष्टि दोष मुक्त करने का है।
नेत्र चिकित्सा सहायक जय करण चौधरी ने बताया कि नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 6 फरवरी को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आंखो की जांच के लिए विशाल नेत्र शिविर आयोजित किया गया है। जिसके लिए प्रचार रथ लोगों को शिविर का लाभ लेने के लिए जागरूक कर रहा है। इसके साथ ही मिशन नेत्र ज्योति के अंतर्गत सीएचसी नारायणगंज में विद्यालयों के छात्र अपने आंखों की जांच कराने पहुंच रहे है। जहां सीएचसी नारायणगंज में पदस्थ नेत्र चिकित्सा सहायक जय करण चौधरी द्वारा छात्र, छात्राओं के आंखों की जांच की जा रही है।