जन औषधी केन्द्र में गुणवत्ता के साथ सस्ती दर में मिलेगी दवाएं

  • जन औषधी केन्द्र में गुणवत्ता के साथ सस्ती दर में मिलेगी दवाएं

  • तीन हजार प्रकार की दवाईयां, 300 प्रकार के सर्जिकल सामग्री सस्ते दामों पर

  • प्रदेश के समस्त जिला चिकित्सालय में हुआ वर्चुअल उद्घाटन

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला चिकित्सालय मंडला में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन श्रीमति संपतिया उइके मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मप्र शासन द्वारा किया गया। मंत्री द्वारा चिकित्सकों एवं आमजनों को जेनेरिक दवाईयों की गुणवत्ता एवं उसके सफल संचालन कराने की अपील की। इसके साथ ही सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा जिले में सस्ती दवाईयां की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला।

डॉ. प्रवीण उइके ने बताया कि 3000 प्रकार की दवाईयां एवं 300 प्रकार के सर्जिकल सामग्री सस्ते दरों में उपलब्ध होगें। ये दवाईयां गुणवत्ता के साथ बाजार में उपलब्ध दवाईयों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती है। मधुमेह, रक्तचाप, गैस्ट्रो आदि प्रमुख श्रेणियों की दवाईयां भी उपलब्ध है। इन केंद्रों पर विक्रय होने वाली दवाईयों के प्रत्येक बैच का एनएबीएल प्रत्यातित लेब से परीक्षण कराया जाता है।

एंटीबायोटिक्स, एंटी इफेक्टिव, एंटी एलर्जिक, एंटी कैंसर, गैस्ट्रो आंत्र एजेंट, एंटी डायबिटिक, विटमिन और मिनरल्स, कार्डियोवैस्कुल, दवाएं, फूड सप्लीमेंट्स न्यूट्रास्यूटिकल्स, एनाल्जेसिक और एंटीपायरेटिक, टोपिकल मेडिसिन्स आदि। मास्क, टांके, आर्थोपेडिक रिहैबिलिटेशन प्रोडक्ट्स, डायपर, सर्जिकल ड्रेसिंग, रबर ग्लास, सीरिंज और सुई, ऑक्सीमीटर, सैनिटरी नैपकिन, रैपिड एंटीजन टेस्ट किट, बच्चों के डायपर, सर्जीकल आयटम, बीपी, शुगर मापने की मशीन आदि सस्ते दामों पर उपलब्ध है। जन औषधि केन्द्र प्रात: 9 बजे 1 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक खुला रहेगा

इस अवसर पर मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिलाध्यक्ष भाजपा भीष्म द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधी जयदत्त झा, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, संदीप सिंह, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ श्रेयांष कुमट, संयुक्त कलेक्टर अरिवंद सिंह, डिप्टी कलेक्ट रिषभ जैन, सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते, सिविल सर्जन डॉ. विजय सिंह धुर्वे, आरएमओ डॉ. प्रवीण उइके, प्रसन्न सराफ राज्य प्रतिनिधी सहित रेडक्रास एवं जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी, नर्सिग स्टुडेंट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शरद मेश्राम द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles