किसानों के बनाए जा रहे किसान क्रेडिट कार्ड

  • किसानों के बनाए जा रहे किसान क्रेडिट कार्ड
  • शिविर में आए दो गांव के 70 किसान
  • मवई के ग्राम पंचायत परसाटोला में केसीसी कैंप आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम के किसान दस्तावेजों को बनवाने के लिए एक जगह से दूसरे जगह भटकते हैं इसको ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत परसाटोला में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत देवरी दादर एवं ग्राम पंचायत परसाटोला के महिला किसान एवं पुरुष किसान उपस्थित रहे। शिविर में मुख्य अतिथि बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी समिति बी पेक्स घुटास के समिति प्रबंधक रूपनारायण सोनवानी एवं सहयोगी सुलभ शिवहरे मौजूद रहे। श्री सोनवानी और श्री शिवहरे द्वारा उपस्थित किसानों को क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी दी गई।


शिविर में उपस्थित किसानों को क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ, शासन से समिति अंतर्गत मिल रही 0 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन व खाद, बीज की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बताया गया कि जो लाभ दिया जाता है उसे समिति अंतर्गत एक साल की निश्चित् समय आवधि पर वितरित किया जाता है।जानकारी देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया। किसान क्रेडिट के लाभ के बारे में कृषकों को विस्तार से बताया। किसान क्रेडट कार्ड के माध्यम से किस समय किस फसल का फायदा ले सकते हैं एवं फसल बीमा योजना की पूर्ण जानकारी सभी ग्राम के लोगों को दी गई।


आयोजित कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक शुभम झा द्वारा उद्योगिनी संस्था के कार्यों के बारे में बताया गया। उद्योगिनी संस्था के माध्यम से गांव में दीदियों के साथ किन-किन बिंदुओं पर कार्य कर रहे हैं एवं किस प्रकार दीदियों को रोजगार से जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं इसकी जानकारी दी गई। आयोजित शिविर में 2 गांव से 70 किसान उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत परसाटोला सरपंच अशोक बघेल, सचिव सम्पत धुर्वे, रोजगार सहायक केशव धुर्वे, मोबलाईजर सुकवारो माण्डवे, कोटवार पीतम सारिवान का सहयोग मिला। शिविर में उद्योगिनी से संदीप श्रीवास, भारती धुर्वे मौजूद रही।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles