घुघरी पुलिस की सक्रियता से 35 गुम मोबाईल मिले

  • घुघरी पुलिस की सक्रियता से 35 गुम मोबाईल मिले
  • घुघरी थाना पुलिस ने अब तक 35 मोबाइल मूल धारकों को किए सुपुर्द


मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन व एसडीओपी बिछिया आशिफ इकबाल के मार्गदर्शन में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से थाना घुघरी पुलिस स्टॉफ द्वारा साइबर सेल की मदद से केरल, जबलपुर, इंदौर व अन्य स्थानों पर उपयोग हो रहे 10 गुम मोबाइल तलाश कर मोबाइल धारको को एसडीओपी बिछिया एवं थाना प्रभारी घुघरी द्वारा सौपा गया।

बताया गया कि घुघरी थाना प्रभारी वेदराम हनोते के द्वारा जनवरी 2024 से अब तक सक्रियता दिखाते हुए 35 गुम मोबाइल की खोज कर उनके धारकों को प्रदान किए गए हैं। मोबाइल चोरों द्वारा किसी की जेब से, किसी के घर से और ऐसे अन्य स्थानों से मोबाइल चोरी किया गया था। जिससे प्रार्थी अपने मोबाइल के लिए परेशान हो रहे थे। घुघरी थाने में चोरी हुए मोबाईल की शिकायत प्रार्थी द्वारा की गई। घुघरी पुलिस टीम के द्वारा सीईआईआर पोर्टल एवं साइबर सेल की मदद से पुलिस प्रशासन की टीम ने इसकी खोजबीन की और चोरों द्वारा चोरी किये मोबाइल जब्त किये गए।

बताया गया कि घुघरी थाने में थाना प्रभारी वेदराम हनोते जब से पदस्थ हुए हैं तब से अभी तक चाहे जेब कतरे, हो चाहे मोबाइल चोर या फिर बड़े से बड़े वारंटी, इन सब को पकडऩे में अभी तक सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई में थाना स्टॉफ घुघरी का विशेष योगदान है। मोबाइल जब्त करने में सउनि माया मरावी, मिथलेश पटेल, शिव परस्ते, टीकाराम परस्ते एवं सायबर सेल मंडला का विशेष योगदान रहा है।



Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles