नेशलन हाईवे 30 में दो सड़क हादसों में दो मौत

  • नेशलन हाईवे 30 में दो सड़क हादसों में दो मौत
  • अज्ञात वाहनों की टक्कर से हुई दुर्घटना, एक गंभीर रूप घायल


मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में गुरूवार का दिन हादसे भरा रहा। मडला फूलसागर के बीच दो सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए युवक को जबलपुर रैफर कर दिया। सड़क दुघर्टना को लेकर सुबह नेशनल हाईवे के मंडला फूलसागर मार्ग के बीच आमाटोला के पास लोगों ने जाम लगा दिया।


जानकारी अनुसार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में गुरुवार को दो सड़क दुर्घटनाए अलग अलग समय में हुई। दो अलग-अलग समय में कुछ ही दूरी में हुए इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों ही हादसे जबलपुर मार्ग में अज्ञात वाहनों से हुए हैं। पहली दुर्घटना में मृतक की पहचान सरवन पिता गदल कुसराम के तौर पर हुई है। वहीं दूसरी दुर्घटना में सुरंग देवरी निवासी राजा बैरागी की मौत हो गई जबकि अंकित यादव गंभीर रूप से घायल हुआ है।

बताया गया कि पहली घटना ग्राम आमाटोला के नजदीक की बताई गई है। जहां सुबह तड़के जंगल से लकड़ी लेकर आ रहे सरवन 28 वर्ष पिता गदल कुसराम को जबलपुर की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सरवन की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। जिससे मार्ग में जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।


दूसरी घटना ग्राम तिंदनी के नजदीक दोपहर के समय की है। जिसके विषय में बताया गया है कि ग्राम सुरंग देवरी निवासी दो युवक बाइक से ग्राम तिंदनी जा रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में राजा बैरागी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार अंकित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल कोतवाली पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।

शहर से निकल रहे डंफरो का विरोध, रात में हंगामा

बुधवार की रात पीएचई केबिनेट मंत्री संपतिया उइके के बंगले के पास नेहरू स्मारक में लोगों ने अनियंत्रित गति से भाग रहे डंफर को रोक लिया और कार्रवाई की मांग की। सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता जयू दत्त झा ने खनिज अधिकारी व कोतवाली पुलिस को बुलाकर वाहनो पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर के बीच से किसी भी हाल में डंफर वाहन नहीं निकलना चाहिए। जबलपुर आने जाने वाले डंफर को बायपास से ले जाएं। काफी समय तक नेहरु स्मारक और कोतवाली थाना में गहमागहमी का माहौल रहा। पुलिस ने कुछ वाहनो पर कार्रवाई भी की है।


https://whatsapp.com/channel/0029Va94JfTBlHphmEQSlx1N


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles