- विद्यार्थियों को सिखाए स्वयं के कैरियर कार्ड तैयार करना
- विद्यार्थियों को सिखाई माइंड मैपिंग
- कैरियर की बात आपके साथ अंतर्गत कैरियर वेबिनार का आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. कक्षा दसवीं के बाद छात्र विषय का चयन कर आगे की पढ़ाई करते है, छात्रों का एक गलत निर्णय उनके भविष्य को अंधेरे में डाल सकता है। छात्रों की जिस विषय में दिलचस्पी होती है और उस विषय को छात्र चुनकर आगे की पढ़ाई करें तो उसे उसकी मेहनत के हिसाब से सफलता जरूर मिलती है। इसके लिए छात्र को एक काउंसलर की भी मदद लेकर अपने विषय के चयन करने में मदद लेनी चाहिए। जिससे छात्र सही विषय का चयन कर अपने कैरियर को उज्जवल बना सके।
जानकारी अनुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में कैरियर की बात आपके साथ अंतर्गत कैरियर वेबिनार का आयोजन किया गया। कैरियर बेवीनार यूनिसेफ और मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से यूनिसेफ कैरियर काउंसलर अश्विनी सिंह ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। इस दौरान काउंसलर अश्विनी सिंह ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए माइंड मैपिंग को समझाया। उन्होंने छात्रों को कक्षा दसवीं के बाद विषय चयन के तरीके समझाए, इसके साथ ही इंटरेस्ट सेट करने की तकनीक बताई और विकल्प चुनने की राह बताई। इस दौरान छात्र काउंसलर अश्विनी सिंह की बातों को ध्यान से सुनते हुए समझा।
कैरियर बेविनार में मौजूद विद्यार्थियों के जहन में उठ रहे प्रश्नों को कैरियर काउंसलर अखिलेश उपाध्याय ने समाधान किया। वेबीनार में कैरियर की प्रवृत्तियां उनके विस्तार व 21 क्षेत्र के 501 विकल्प, कैरियर कार्ड तैयार करना, खुद को पहचाना आदि पर मार्गदर्शन दिया। अखिलेश उपाध्याय नव वेबीनार की समीक्षा की। विद्यार्थियों को स्वयं के कैरियर कार्ड तैयार करना सिखाए। प्राचार्य कल्पना नामदेव के मार्गदर्शन में आयोजित वेबीनार का संयोजन अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया। आयोजित वेबीनार में शिक्षकों का सहयोग रहा।