- काष्ठ लाभांश राशि का दुरूपयोग, गुणवत्ताविहीन हो रहा कार्य
- वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने वन मंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मंडला महावीर न्यूज 29. कार्य पूरा नहीं हुआ और प्रमाणक तैयार होकर वरिष्ठ कार्यालय चले गए। इससे फर्जीवाड़ा स्वयं सिद्ध होता है। मामला पूर्व सामान्य वन मंडल मंडला के अंतर्गत वन सुरक्षा समिति साजपानी का है। वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को काष्ठ लाभांश राशि के वाउचर नहीं मिलने पर, वे आक्रोशित होकर वन मंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया है कि वनरक्षक और सचिव वन सुरक्षा समिति साजपानी के द्वारा अभी हाल ही में रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें वन सुरक्षा समिति के सदस्यों व अध्यक्षों के बिना बताए ही वनरक्षक के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसमें वनरक्षक ने बैठक किए बिना ही वाउचर, अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर और समिति का फर्जी प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया गया। फर्जी प्रस्ताव पास होने के बाद से ही सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, अधिकारियों की मॉनिटरिंग नहीं होने की वजह से कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। ऐसे में सीसी सडक़ कुछ ही सालों के पहले ही खस्ताहाल हो जाएगी।
समिति के सदस्य और अध्यक्षों के आरोप है कि वनरक्षक मंडला से आना-जाना करती है, जिस कारण ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचना लापरवाही का कारण बन रहा है। वही इस ओर अनदेखी के चलते वनों की अंधाधुंध कटाई भी जारी है। ज्ञापन में सदस्यों ने वन मंडल अधिकारी से इस बात से अवगत कराते हुए बताया है कि जिस तरह फर्जी हस्ताक्षर, वाउचर और हम किसी को बिना बताए इस कार्य को अंजाम दिया गया है, इससे यह प्रतीत होता है कि वनरक्षक के द्वारा मनमानी की जा रही है। मांग की गई है कि अधिकारी मौका स्थल की जांच करें, समिति के प्रामाणक समिति सदस्यों को दिया जाए और दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️