गौ हत्या के विरोध में मंडला रहा बंद

सर्व हिन्दु समाज ने किया गौवंश हत्या का विरोध, मंडला रहा बंद


  • गौ हत्या के विरोध में मंडला रहा बंद
  • सुबह निकाली वाहन रैली, सुरक्षा व्यवस्था रही पुख्ता
  • अपराधियों को रासुका के तहत दिया जाए मृत्युदण्ड
  • मुख्यमंत्री के नाम सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिनों सिवनी जिले में हुई गौ हत्या को लेकर मंडला जिले में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने संपूर्ण मंडला जिला बंद का आव्हान किया। जिसके लिए विगत दिवस बैठक भी आयोजित की गई। मंडला बंद के समर्थन में नगर समेत अन्य क्षेत्रों के व्यापारियों ने पूर्ण समर्थन दिया। जिसके बाद 25 जून को संपूर्ण मंडला मुक्कमल बंद रहा। सुबह से शाम तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान, दुकानें बंद रही। सर्व हिंदू समाज की अगुवाई में सुबह 8 बजे सभी लोग बड़ चौराहा में एकत्र हुए। जहां से सभी दुकानदारों ने अपनी पूरी दुकान बंद कर वाहन रैली में सहभागिता दी।

बताया गया कि रैली बड़ चौराहे से चिलमन चौक, बस स्टैंड, लालीपुर से कटरा, पॉलिटेक्निक कॉलेज, झंडा चौक, बिंझिया चौराहा, नेहरू स्मारक, रपटा रपटा, महाराजपुर से वापसी होते हुए दयोदय गौशाला में इस रैली का समापन किया गया। यहा गौ माता का पूजन करके लड्डू आदि का भोग लगाया गया। इस दौरान मंडला कोतवाली प्रभारी शफीक खान ने रैली के आगे चलते हुए शांतिपूर्ण बंद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये। सभी चौराहों में पुलिस तैनात रही।


जानकारी अनुसार विगत दिवस सिवनी जिले में गौ माता की निर्मम हत्या का विरोध चहुओर किया जा रहा है। इस घटना से सभी हिन्दुओं में आक्रोश भी व्याप्त है। जिसके विरोध में संपूर्ण मंडला बंद का आव्हान किया गया। इस आव्हान के बाद बंद का असर जिले के बिछिया और निवास में भी देखा गया। वहीं मंडला, बिछिया, निवास और नारायणगंज में रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मंडला बंद को जिले के विभिन्न व्यवसायिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने समर्थन दिया। जिसकी वजह से नगर की सभी दुकानें सुबह खुली ही नहीं। बाजार पूरी तरह बंद रहा। मेडिकल, पेट्रोल पंप जैसे आवश्यक सेवा को छोड़कर चाय, पान की दुकानें समेत सभी छोटी, बड़ी दुकाने स्वेच्छिक रूप से बंद रही। जिसकी वजह से सडकों में सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर 03 बजे के बाद बड़ चौराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। सर्व हिन्दु समाज की रैली में सामाजिक, व्यवसायिक और धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। नारेबाजी करते हुए यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

ये है सर्व हिन्दू समाज की मांग 

सर्व हिन्दु समाज ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गौ वंश की तस्करी, गौ मांस का विक्रय, गौ हत्या करने वाले अपराधियों को रासुका के अंतर्गत मृत्युदंड की सजा दी जाए। उपरोक्त अपराध में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोगियों को शासन की समस्त योजनाओं के लाभ से वंचित कर तत्काल आजीवन कारावास जैसे कठोर दंड की सजा दी जाए। गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाए। जिला मंडला के हर विकासखंड और जिला मुख्यालय में गौ माता चौक बनाए जाने के लिए शासन प्राथमिकता देते हुए प्रशासन का सहयोग मिले। सड़कों पर घूम रहे पशु के मालिकों पर कानूनन कार्रवाई हो। प्रशासन गौचर भूमि चिन्हित कर उसे सुरक्षित करे। धार्मिक नगरी मंडला में सभी धर्मों के लोगों के बीच सौहाद्र वातावरण हमेशा बना रहे। इसके लिए सोशल मीडिया में संबंधित विषयों पर भ्रामक वातावरण फैलाने वालो पर तुरंत कार्रवाई हो। मांस विक्रय से संबंधित प्रतिष्ठान (दुकान, होटल, बिरयानी सेंटर, रेस्टोरेंट, बार ) में बगैर बताए धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर गौ मांस मिलाकर न बेचा जा रहा हो। इसलिए ऐसे समस्त प्रतिष्ठानों पर समय-समय पर शासन नियमित जांच करे।

भैंसवाही में हुई करवाई की सराहना 

मंडला में सर्व हिन्दू समाज ने विगत दिनों भैंसवाही के गौ-तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इसे गौरव पूर्ण बताया। एसपी रजत सकलेचा की अनुपस्थिति में समाज के लोगों ने उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को फूल माला पहना कर आभार जताया।


गौवंश संरक्षण के लिए बनाए मजबूत कानून

  • निवास में राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

निवास। सिवनी एवं मंडला में हुए गौवंश हत्या ने सभी सनातनी आक्रोशित है। जिसके कारण जगह-जगह आंदोलन और प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को तहसील निवास के सनातन धर्मियों एवं हिंदू सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा रैली निकालकर राज्यपाल के नाम गौवंश संरक्षण के लिए मजबूत कानून बनाने और गौवंश हत्या करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेश जैन अधिवक्ता, आनंद पाठक अधिवक्ता, अरविंद पांडे विश्व हिंदू परिषद, सुमित जैन राजेश पटेल, बजरंग दल, विनोद दुबे, अभिषेक ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, आनंद सिगरौरे, बलराम सिंगरौरे समेत सभी सनातन धर्म प्रेमी और गौरक्षक उपस्थित रहे।


गौ माता सनातन काल से हमारी पूज्यनीय है

  • गौवंश हत्या में शामिलों को दी जाए फांसी

भुआ बिछिया। सिवनी जिले के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में गौवंशो की हत्या कर फेंके जाने की घटना से आहत हिंदू समाज और गौवंश संरक्षक विभिन्न संगठनों के आव्हान पर मंगलवार को भुआ बिछिया सम्पूर्ण बंद रहा। सर्व प्रथम विनोद रंगमंच रामलीला मैदान में सनातन हिन्दू समाज ने धरना दिया। शांतिपूर्ण तरीके से नगर भ्रमण कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बिछिया को ज्ञापन सौंपा गया।


ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहां गया कि गौ माता सनातन काल से ही हमारी पूज्यनीय है, लेकिन अराजक तत्वों द्वारा गौ तस्करी एवं हत्या करके हमारी धार्मिक भावनाओं को हमेशा आहत किया है। हिन्दू समाज ने मांग की है कि जल्द से जल्द समस्त बूचडख़ानों के लायसेंस निरस्त किये जायें एवं गौवंश हत्या में शामिल अपराधियों को आजीवन कारावास या फांसी की सजा का प्रावधान किया जाये, उनके परिवारों को समस्त शासकीय योजनाओं से वंचित किया जाये। गौवंश अधिनियम कानून बनाकर होने वाली गौ माता की हत्या रोकी जा सकती है। हर ब्लाक में एक गौशाला खोलें जाने की मांग भी की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भुआ बिछिया नगर के सभी सनातनी बन्धु, व्यापारी वर्ग एवं युवा उपस्थित रहे।

नारायणगंज में गौवंश हत्या का विरोध, सौंपा ज्ञापन

नारायणगंज। नैनपुर के भैंसवाही में प्रशासनिक कार्यवाही सराहनीय है, जिसका असर हैदराबाद तक हुआ है, लेकिन सिवनी जिले के अलग अलग ग्रामों में आधा सैकड़ा से अधिक गौ माता की गला रेत कर की गई नृसंहार हत्या प्रदर्शित करती है की समुदाय विशेष को न ही कानून का डर है, और न ही इस कृत्य के लिए मिलने वाली सजा का डर है। गौ माता की हत्या के विरोध में जिले भर में प्रदर्शन जारी है। सर्व हिंदू समाज नारायणगंज मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नारायणगंज को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि गौवंश की हत्या करने वाले दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे आगे ऐसे कृत्य ना हो। इस अपराध के लिए कड़ा कानून बनाकर गौ हत्या पर फांसी की सजा का प्रावधान रखा जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में हिन्दु समाज के लोग, समाजसेवी मौजूद रहे।

आज अंजनिया रहेगा बंद,  दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग

अंजनिया। विगत दिवस गौ माता की निर्मम हत्या कर नदी, जंगल में फेका गया। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश में गौ माता पर हुए अत्याचार को लेकर हिंदू समुदाय ही नहीं बल्कि अन्य समुदाय में भी दोषियों के लिए आक्रोश व्याप्त है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में मंडला जिले के अंजनिया ग्राम में आज बुधवार को सभी समुदाय के लोगों द्वारा एक दिवसीय संपूर्ण बंद का आव्हान किया है।


https://whatsapp.com/channel/0029Va94JfTBlHphmEQSlx1N


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles