बाढ़ के दौरान पुल, पुलियों से ना करें आवागमन

  • बाढ़ के दौरान पुल, पुलियों से ना करें आवागमन
  • परिवहन कार्यालय में हुई बस ऑपरेटर्स की बैठक

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे द्वारा जिला परिवहन कार्यालय मण्डला में जिले के समस्त यात्री बस संचालकों की बैठक ली गई। बैठक में बाढ़ के दौरान पुल पुलियों से आवागमन न किये जाने, ओव्हरलोड बसों का संचालन न करने एवं पुरानी एवं अनफिट बसों का संचालन न करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही यात्रियों से निर्धारित किराया अनुसार ही किराया लेने एवं दिव्यांग यात्रियों का किराया 50 प्रतिशत लेने और उन्हें निर्धारित सीट में बैठाने के लिये बस स्वामियों को निर्देशित किया गया।


बस संचालन करते समय बसों के समस्त वैध दस्तावेज परमिट, फिटनेस पीयूसी, बीमा, लायसेंस आदि बसों में रखने के निर्देश दिये गये। बाढ़ के दौरान आबादी निष्क्रमण व बाहर से आई टीमों को बाढ़ स्थल तक ले जाने की व्यवस्था के लिए सूचना मिलने पर तत्काल बसों की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बस एसोसिएशन के अध्यक्ष, जिले के समस्त बस संचालक एवं परिवहन कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।



Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles