- आंधी तूफान से मकानों को पहुंची क्षति
- मकान के खपरे, टीन शेड एवं सीमेंट सीट उड़े
- ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम बबलिया माल में 16 जून को अचानक तेज आंधी तूफान से पेड़ व ओला गिरने से कई मकान के खपरे, टीन शेड एवं सीमेंट सीट उड़ गए। जिससे घर के अंदर रखी सामाग्री क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्राम के नरेश एवं देवकी बाई ने बताया है कि देवकी बाई के मकान के खपरे उडकऱ जमीन में गिरकर टूट गए। जो उपयोग करने लायक नहीं है। घरों में रखी सामग्री भी नष्ट हो गई। इस तरह पूरे ग्राम में अन्य ग्रामीण जनों का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्रामीण जनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नुकसान का आंकलन कर सहायता राशि दिलाई जाए।
Post Views: 18