- आकाशीय बिजली गिरने से चार झुलसे
- अचानक हुई बारिश से मकान में गिरी आकाशीय बिजली
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम भलवारा के बड़े टोला में देर शाम हुई अचानक बारिश से एक मकान में आकशीय बिजली गिर गई। जिसमें घर के चार सदस्य झुलस गए हैं। हादसे में हरी तेकाम पिता दया राम और इनकी पत्नी आशा बाई ओर उनकी मां डुमरिया बाई ओर 14 वर्षीय बालक दीपेश झुलस गया। घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई। जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची ओर परिजनों को निवास सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
![](https://mahaveernews29.in/wp-content/uploads/2024/06/Whatsapp-channel-1.png)
Post Views: 38