दृढ़ संकल्प से ही प्राप्त कर सकते है लक्ष्य

  • दृढ़ संकल्प से ही प्राप्त कर सकते है लक्ष्य
  • 98 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्रा के अभिनंदन के साथ स्कूल चले हम का शुभारंभ


मंडला महावीर न्यूज 29. जिले भर की शालाओं में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसके अंतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बबलिया में भी स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष नारायणगंज आशाराम भारतीया, विशिष्ठ अतिथि बबलिया ग्राम पंचायत के उपसरपंच संजय सोनी उपस्थित रहे।

स्कूल चलें हम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेरक के रुप में सीबीएसई कक्षा 12 में बबलिया ग्राम की आस्था गुप्ता को आमंत्रित किया गया। आस्था गुप्ता बबलिया ग्राम के व्यवसाई एवं विद्यालय के भूतपूर्व छात्र अमर नाथ गुप्ता की सुपुत्री हैं। जिन्होंने क्राइस्टचर्च इंग्लिश मीडियम स्कूल जबलपुर से सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 98 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण कर पूरे सम्भाग में अपना स्थान बनाया है। इसके साथ ही क्लेट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में अव्वल अंक प्राप्त की हैं।

छोटे से ग्राम बबलिया की इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने पर संकुल प्राचार्य एवं ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर ने विद्यालय के स्कूल चले हम कार्यक्रम में आमंत्रित कर छात्रा का तिलक वंदन और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। सभी उपस्थित अतिथियों शिक्षकों और विद्यार्थियो ने छात्रा को शुभकामनाएं दी। छात्रा ने विद्यार्थीयों के बीच इस उपलब्धि के लिए किए गए प्रयासों को शेयर करते हुए बताया कि उसने समय का भरपूर उपयोग किया। गांव को छोड़कर शहर की पढ़ाई में जाने के लिए उसका दृढ़ संकल्प ही सहयोगी रहा। आगे वकालत की पढ़ाई भी वह अपने दृढ़ संकल्प के चलते ही पूर्ण करेगी।


कार्यक्रम में विद्यालय में नव प्रवेशित बच्चों का तिलक और माला से स्वागत किया गया बच्चों को अतिथियों के द्वारा पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। संकुल प्राचार्य डी के सिंगौर ने विद्यालय की गतिविधियों से अतिथियों और विद्यार्थीयों को अवगत कराया और नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि आशाराम भारतीया ने नव प्रवेशित विद्यार्थियो शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन में रहकर कठिन परिश्रम करते हुए आस्था जैसी सफलता प्राप्त करने का संकल्प लेने को कहा। पालक और विद्यालय के विकास में सहयोगी राजू चक्रवर्ती ने सभी विद्यार्थीयों को लक्ष्य तय कर परिश्रम करने की अपील की। कार्यक्रम में परसराम गौठरिया, दीपा चौबे, मूलचंद कुंजाम, दिलीप मरावी, अनीता परते, अजीत गौठरिया, सुशील मरावी, विद्या परते, प्रतिभा मरावी, अशोक मार्सकोले, अंजलि टंडन उपस्थित थे।



Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles