- दिव्यांग छात्रा को नगद राशि देकर किया सम्मान
- अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए प्राचार्य और शिक्षकों को भी किया सम्मानित
मंडला महावीर न्यूज 29. स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीम डोंगरी में छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही नये सत्र के लिए पुस्तको का निशुल्क वितरण किया गया। विद्यालय में अच्छा परीक्षा परिणाम के लिए पीके पटेल प्राचार्य एवं समस्त शिक्षको को कमलेश तेकाम जिला उपाध्यक्ष जिला पंचायत मंडला एवं अनंत सिंह राठौर जनपद सदस्य, समस्त मंचासीन जनप्रतिनिधियों ने गमछा, पेन देकर सम्मानित किया।
कमलेश तेकाम ने दिव्यांग छात्रा द्रोपती को 5000 रुपए नगद देकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अक्षय परते समाज सेवी, धन्नू धुर्वे, मोहन भांडे प्रबधन समिति के सदस्य, हरे सिंह परते विकास खंड शिक्षा अधिकारी, पीके पटेल प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सुशील बंजारा, मोतीनाला, मवई
Post Views: 14