- समूह की दीदियों ने कमिश्रर को खिलाई कोदो कुटकी की खीर
- मंडला कलेक्टर ने समूह की दीदियों से की चर्चा
- समूह की दीदियों के कार्य की सराहना
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास के ग्राम पंचायत पिपरिया और बस्तरी में जबलपुर कमिश्रर का दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पंचायत स्तर में निर्मित तालाब व चेकडेम का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत बस्तरी के ग्राम रोसर में आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह की दीदियों ने जबलपुर कमिश्रर और मंडला कलेक्टर का स्वागत वंदन पुष्प गुच्छ से किया।
इसके साथ ही नामामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत दीदियों ने कलश यात्रा भी निकाली। समूह की दीदियों द्वारा ग्राम में ही उत्पादित जैविक फसल कोदो, कुटकी की खीर जबलपुर कमिश्रर को खिलाई। कमिश्नर ने खीर का स्वाद लेते हुए कहां कि कोदो, कुटकी की खीर बेहद स्वादिष्ट और लजाबाव है। इसके साथ ही मंडला कलेक्टर ने समूह की दीदियों से चर्चाकर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
![https://whatsapp.com/channel/0029Va94JfTBlHphmEQSlx1N व्हाटसअप चैनल से जुडऩे के लिए यहां क्लिक करें👆](https://mahaveernews29.in/wp-content/uploads/2024/06/Whats-App-Channel-Mahaveer-news29-1-1024x307.jpg)
Post Views: 14