खेत में काम कर रही युवती को सर्प ने काटा, मौत

  • खेत में काम कर रही युवती को सर्प ने काटा, मौत
  • पाटन के मनखेडी गांव की घटना, निवास के ददरगांव में हुई मौत

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड निवास के ग्राम ददरगांव निवासी एक युवती खेती कार्य के लिए पाटन के मनखेड़ी गांव गई हुई थी। जहां खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान युवती को एक सर्प ने काट लिया। जिससे युवती की मौत हो गई। युवती का पीएम निवास में कराया गया। पीएम के बाद युवती के शव को परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


निवास पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेना मरावी पिता शिव लाल 18 वर्ष पाटन क्षेत्र के मनखेड़ी गांव में उड़द की कटाई करने गई थी। मंगलवार को काम करते समय युवती को हाथ में जहरीले साप ने काट दिया। सांप के काटने पर सबसे पहले युवती को वही के नजदीकी स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया। जहां युवती हालत में सुधार देख परिजनों ने युवती को अपने गृह ग्राम निवास थाना क्षेत्र के ग्राम ददर गांव ले आए, लेकिन यहां आते ही युवती की हालत खराब हो गई और देर रात्रि में युवती की मौत हो गई। युवती का पीएम निवास में बुधवार को किया गया। स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया हैं।


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे


https://whatsapp.com/channel/0029Va94JfTBlHphmEQSlx1N व्हाटसअप चैनल से जुडऩे के लिए यहां क्लिक करें👆
व्हाटसअप चैनल से जुडऩे के लिए यहां क्लिक करें👆

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles