- खड़े ट्रेक्टर ट्राली से टकराया स्कूटी सवार, मौत
- नैनपुर के समनापुर के पास हुआ हादसा
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर-मंडला मुख्य मार्ग में रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकराकर स्कूटी सवार की जान चली गई। हादसा समनापुर ग्राम के पास घटित हुआ। बताया जा रहा है कि मुख्य मार्ग में रेत से भरा ट्रेक्टर पंचर होकर खड़ा था। रात के अंधेरे में स्कूटी सवार युवक उसमें सीधा जा घुसा। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार ग्राम सामनापुर के पास चिरईडोंगरी की और से नैनपुर की तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर नैनपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण वह खड़ा हो गया। इसी बीच जामगांव-अलीपुर की तरफ से नैनपुर की तरफ बाइक चालक आ रहा था जो सीधा जा टकराया और युवक की मौत हो गई। जानकारी लगते ही 100 डायल में मौजूद आरक्षक यशवंत कुमार एवं पायलट बलराम बघेल तत्काल घटना स्थल पहुंचे। जहां से मृतक युवक को नैनपुर सिविल अस्पताल लाया गया। जहां नैनपुर में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
मृतक युवक की पहचान उपेंद्र मरकाम पिता सुखराम मरकाम मिलन टोला ग्राम सर्रा थाना नैनपुर के रूप में हुई है। मृतक का वाहन क्रमांक एम पी 20 एस एच 8768 पूर्णत: क्षतिग्रत हो गया। लगातार नैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेत खदानों से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। मगर खनिज विभाग अनजान बना बैठा है। कार्रवाई के आभाव में ये वाहन अवैध परिवहन बेखौफ़ होकर कर रहे हैं। ओव्हर लोड वाहन और सडक़ों में दौड़ते डंफरो के आतंक से लोग असमय मौत कर गाल में समा रहे है । मगर इनपर नियंत्रण लगाने वाला शायद कोई नहीं है।