चुटका के ग्रामीणों ने नि:शुल्क बस सेवा को लौटाया बेरंग

चुटका के ग्रामीणों ने नि:शुल्क बस सेवा को लौटाया बेरंग

  • एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री और सांसद ने दिखाई थी हरी झंडी

मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने न्यू क्लीयर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड चुटका मध्यप्रदेश परमाणु विद्युत परियोजना अंतर्गत संचालित नि:शुल्क बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह बस सेवा चुटका परियोजना प्रभावित ग्राम चुटका से आर एण्ड आर कॉलोनी गोंझी रैयत मंडला तक नि:शुल्क बस सेवा प्रारंभ की गई थी, लेकिन जैसे ही यह बस ग्राम पहुंची तो ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया।


जानकारी अनुसार रविवार को मंत्री सम्पत्तिया उईके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, कलेक्टर सोमेश मिश्रा और मंडला नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने चुटका परियोजना द्वारा प्रदत्त चुटका से गोंझी पुनर्वास स्थल तक नि:शुल्क बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, लेकिन इसकी जानकारी चुटका के ग्रामीणों नहीं दी गई थी और ना ही उनसे सहमति ली गई थी। जैसे ही यह बस सोमवार सुबह गांव पहुंचा तो महिला, पुरुष एकजुट हो गए और बस को तत्काल वापस करा दिया।

चुटका परमाणु विरोधी संघर्ष समिति के दादु लाल कुङापे ने बताया कि विगत शुक्रवार को मंडला कलेक्टर ग्राम चुटका भ्रमण पर पहुंचे थे। जहां उन्हें चुटका ग्राम सभा द्वारा पारित 26 बिन्दुओं के प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी। सभी को स्पष्ट कर दिया गया है कि 26 बिन्दुओं पर कार्यवाही पूर्ण हुए बिना गांव खाली नहीं किया जाएगा। महिला मोर्चा संघर्ष समिति की अध्यक्ष मीरा बाई मरावी ने कहा कि परियोजना वाले ग्राम के लोगों को बहला फुसलाकर गांव खाली कराना चाहते हैं, जो सफल नहीं होने वाले है, क्योंकि हम बरगी बांध में सरकार के झूठे वादों की त्रासदी झेल रहे हैं। वाहन वापस जाने के बाद गांव की महिला, पुरुष ने एक पंचनामा बनाया कि बस भेजने को लेकर हमारी ग्राम सभा और न ही पाठा पंचायत ने कोई प्रस्ताव दिया है। यह पांचवीं अनुसूची और पेसा नियमों का उल्लघंन है।



 

Leave a Comment