33.50 लीटर देशी एवं विदेशी शराब और दो पहिया वाहन जब्त
- चौकी हिरदेनगर पुलिस की शराब के विरूद्ध कार्यवाही
मंडला महावीर न्यूज 29. चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी हिरदेनगर उप निरीक्षक विकाश सिंह तोमर ने टीम गठित कर अवैध शराब परिवहन करते आरोपी कृष्ण कुमार पिता रामप्रसाद पटेल 54 वर्ष निवासी सरदार पटेल वार्ड नंबर 16 मंडला से जप्त किया गया है। बताया गया कि आरोपी स्कूटी एक्टीवा में अवैध शराब सामने एक थैले में रखकर ले जा रहा था।
बताया गया कि आरोपी के पास से देशी प्लेन शराब 50 पाव 180 एमएल के तथा बियर हन्टर की 12 बाटल 750 एमएल की तथा दुसरे थैले में रायल स्टेज शराब की 03 बाटल 750 एमएल की व ओल्ड मन्क शराब की 03 बाटल 750 एमएल की गोवा शराब के 25 पाव 180 एमएल, बकार्डी ब्लेक शराब के 24 पाव 180 एमएल के कुल शराब 33 लीटर 570 एमएल कीमत करीब 24 हजार 800 रुपये एवं एक स्कूटी एक्टिवा की कीमत करीबन 80 हजार रुपये समेत कुल मसरूका 1 लाख 4 हजार 800 रुपये का जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कायम किया गया है। कार्यवाही में उप निरीक्षक विकाश सिंह तोमर की टीम जिसमें सहायक उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद बिसेन, आरक्षक आनंद गौतम शामिल रहें।