सड़क हादसे के बाद जागा प्रशासन
- पुलिस द्वारा ट्रैक्टर्स की चैकिंग के लिए चलाए जा रहा विशेष चेकिंग अभियान
- 2 लाख 62 हजार 400 का समन शुल्क वसूल किये
मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिनों सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने सड़क पर कार्रवाई तेज कर दी है जिला प्रशासन ने ट्रैक्टर पर मुख्यालय में प्रवेश बंद कर दिया है। रात 10 बजे के बाद ही ट्रैक्टर जिला मुख्यालय में प्रवेश कर सकेंगे। प्रशासन के आदेश के बाद जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है क्योंकि ट्रैक्टरों की धमा चौकड़ी से राहगीरों में हमेशा भय का माहौल बना रहता था। तेज रफ्तार और नाबालिकों के हाथ में ट्रैक्टर से हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता था। मुख्यालय में ट्रैक्टरों के प्रवेश पर प्रतिबंध से शहर वासी तो खुश है लेकिन ट्रैक्टर के कारोबार से जुड़े लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
बताया गया कि पूर्व में हुए कई हादसों से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन भी अब सक्रिय नजर आ रहा है और जिले के पुलिस के समस्त थाना एवं चौकियों द्वारा ट्रेक्टर एवं ट्रॉली की चैकिंग के लिए विगत 03 दिवस में सघन चैकिंग की गई। जिसमें थाना प्रभारी चौकी प्रभारी सहित मैदानी स्तर के समस्त अधिकारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। उक्त चैकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहनों को चेक करके उन पर नंबर प्लेट लगवाना, ड्राइवर लाइसेंस, इंश्योरेंस, नाबालिक द्वारा ना चलाना, ओवर स्पीडिंग रोकना आदि देखते हुए चालान किए गए।
बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान के दौरान रेडियम भी लगवाया गया। अभियान के दौरान ट्रैक्टर एसोसिएशन के द्वारा आगामी 15 दिवस में सभी नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करने का पुलिस को आश्वासन दिया गया है। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए। उक्त विशेष के दौरान अलग अलग पुलिस टीम द्वारा 909 वाहनों की चैकिंग कर यातायात नियमों का पालन न करने वाले 546 वाहनों पर चालानी कार्यवाही में 2 लाख 62 हजार 400 का समन शुल्क वसूल किये गयें। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।