नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों पर कार्यवाही
- आरटीओ द्वारा चैकिंग अभियान अंतर्गत वसूला 68 हजार 500 रूपए का जुर्माना
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में नियम विरूद्ध चलने वालों यात्री वाहनों पर मंडला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती बरती जा रही है। मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला जिले में नियम विरूद्व संचालित वाहनों का चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखकर मंडला के बस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ मंडला द्वारा चैकिंग अभियान के अंतर्गत मंडला सिवनी एवं मंडला-जबलपुर मार्ग में चलने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फस्र्ट एण्ड बॉक्स, ओव्हर लोडिंग एवं बसों में यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक किराया लेने की जांच की गई।
मंडला आरटीओ अधिकारी श्रीमति रमा दुबे ने बताया कि नियम विरूद्ध चल रही 23 बसों एवं अन्य 2 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के विभिन्न प्रावधानों के तहत 68 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही वाहन के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वाहनों को नियम विरूद्ध मार्ग में ना चलाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग अभियान में परिवहन कार्यालय मंडला का स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।