त्रिपुरारी मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित
- पूजन हवन और भण्डारा आज
मंडला महावीर न्यूज 29. शहर के आजाद वार्ड के बाबाघाट में त्रिपुरारी मंदिर में आज पूजन, हवन एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। पुजारी पं.संतोष महाराज ने बताया कि मंदिर में माता महाकाली और भगवान काल भैरव की प्रतिमा स्थापना की गई है।
प्रतिमा स्थापना के तहत पिछले तीन दिनों से यहां प्रतिमा स्थापना विधान किया जा रहा था। आज गुरूवार को मंदिर परिसर में पूजन, हवन के बाद भण्डारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।
Post Views: 40