संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी रहे सामूहिक अवकाश पर
- संविदा नीति 2023 के प्रावधान नहीं हुए लागू
- मांगे पूरी ना होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
मंडला महावीर न्यूज 29. एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक साथ बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने हमसे जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है। इसके विरोध में प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। एनएचएम के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक दिवसीय अवकाश की सूचना पहले ही अपने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को दे दिए थे।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मंडला के जिलाध्यक्ष डॉ. मुकेश झारिया ने बताया कि कैबिनेट द्वारा संविदा नीति 2023 को बहुत पहले ही मंजूरी दे दी गई है। मंत्रि परिषद ने इसे जल्द लागू करने के निर्देश विभागों को दिए थे। दो वर्ष बाद भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र द्वारा संविदा नीति 2023 के प्रावधान लागू नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 32 हजार एचएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर एनएचएम भोपाल कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। जहां अपनी मांगों को लेकर एनएचएम भोपाल कार्यालय में एमडीएनएचएम को ज्ञापन दिया।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगे
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संविदा नीति 2023 के प्रावधान लागू करने के साथ मांग की है कि उन्हें पांच लाख रुपए का आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा संविदा कर्मियों और परिवार को उपलब्ध कराया जाए, ग्रेच्यूटी, अनुकंपा नियुक्ति दी जाए, प्रतिवर्ष सीपीआर दर के अनुरूप इंक्रिमेंट, शासकीय कर्मचारियों के समान समस्त अवकाश, शासकीय भर्तियों में संविदा कर्मियों को 50 प्रतिशत का आरक्षण का लाभ, ऐसी सुविधाएं है जो मानव संसाधन नीति के द्वारा स्पष्ट तौर पर लागू होगी जिसे जारी करने में एनएचएम ने कोई संज्ञान अब तक नहीं लिया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द मांगे पूरी की जाए, नहीं तो अनिश्चित कालीन हड़ताल करने विवश होना पड़ेगा।