- ग्रामीणों की समस्या सुन दिया मार्गदर्शन
- ग्राम पंचायत पिपरिया में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत पिपरिया में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पदमिनी सिंह की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं विधिक सहायता एवं सलाह, महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, घरेलू हिंसा, भरण पोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
जागरूकता शिविर में ग्रामीणों की समस्या को सुन उस पर विचार कर उन्हें मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में वर्षा वरकडे पीएलव्ही, सरपंच विमला मरावी, सचिव श्यामलाल वरकड़े, तारेंद्र झरिया पीएलव्ही, किरण विश्वकर्मा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और विधिक सेवा समिति का स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
Post Views: 12