56 लाख 50 हजार का 28 क्विंटल 25 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त

  • 56 लाख 50 हजार का 28 क्विंटल 25 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त
  • अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही, ट्राला भी जब्त

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस मंगलवार को 18 चक्का ट्रक अपनी धुन में चलते जा रहा था, ट्रक के पीछे डाला में आग लगी थी, वाहन चालक अपनी धुन में आगे बढ़ता ही जा रहा था। लोगों की नजर पड़ी और इसकी जानकारी बिछिया पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस वाहन का पीछा करते हुए उसे रोका और आग बुझाई। जिसके बाद वाहन को बिछिया पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

जानकारी अनुसार मंगलवार को डायल 100 को सूचना मिली कि सिझोरा की तरफ से बिछिया की ओर जा रहा ट्राला में पीछे रखे माल में आग लगी हैं। डायल 100 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त ट्राला रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्राला नहीं रुकने पर थाना में इसकी सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा ट्राला को एनएच 30 एसबीआई एटीएम के सामने बिछिया में रोका गया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया। इसी बीच ट्राला का ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा ट्राला को थाने लाकर ट्राला पर रखे माल को चेक करने पर ट्राला में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। बिछिया पुलिस ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी। जिसके बाद एसडीओपी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना बिछिया पुलिस टीम द्वारा ट्राला में भरे डोडा चूरा को प्लास्टिक की बोरियों में भरकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 56 लाख 50 हजार कीमती 28 क्विंटल 25 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की जब्ती बनाई।

एक करोड़ 13 लाख का मसरूका जब्त 

अवैध मादक पदाथ लेकर जा रहे अशोक लिलेंड कंपनी का ट्राला ट्रक 57 लाख कीमती कुल मसरूका एक करोड़ 13 लाख 50 हजार का पुलिस ने जब्त कर थाना बिछिया में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में जब्त माल व वाहन के संबंध जानकारी प्राप्त कर उक्त तस्करी में संलिप्त आरोपियों की पड़ताल की जा रहीं है।

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका 

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध की गई कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया के निर्देशन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, उपनिरीक्षक जगदीश पन्द्रे, सहायक उपनिरीक्षक धनपाल, उपेंद्र, प्रधान आरक्षक गणेश मरावी, शरद, आरक्षक अरविंद बर्मन, हेमंत, शिवा, सुनीराम, किशन, गजरूप, बारनू मरकाम, सुलोचना, महेंद्र सिरसाम, महेंद्र, नवीन उइके, रजनीकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles