- बोरिया चुटका मार्ग में मिला नवजात शिशु का शव
- नवजात शिशु को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा
मंडला महावीर न्यूज 29. टिकरिया थाना क्षेत्र से महज दो किमी दूरी पर ग्राम बोरिया चुटका मार्ग में सड़क किनारे मिले एक मृत नवजात शिशु के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यहां से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क किनारे मृत अवस्था में एक नवजात शिशु को देखा और इसकी जानकारी तत्काल 108 एम्बुलेंस और स्थानीय टिकरिया पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। जहां मार्ग किनारे पड़े नवजात के शव को अपने कब्जे में लिया।
टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले ने बताया कि ग्राम बोरिया चुटका मार्ग किनारे मृत अवस्था में शिशु मिलने की खबर मिली थी। इस मामले में गर्भपात होने की संभावना हैं। अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वही मृत शिशु का पीएम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
तरह तरह की चर्चा व्याप्त
बताया गया कि जैसे ही सुबह राहगीरों ने मृत शिशु को मार्ग किनारे देखा, वैसे ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृत नवजात शिशु की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। इस घटना पर तरह तरह की चर्चा लोगो के बीच रही। जहां कोई कह रहा था कि किसी अज्ञात नाबालिग लड़की ने अपने गर्भ होने के साक्ष्य को छिपाने के लिए ये किया होगा, तो कोई अन्य बातें कह रहा था। फिलहाल टिकरिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे