हरदहा पंचायत भवन के विस्तार के लिए केबिनेट मंत्री देंगी 10 लाख रुपए

  • हरदहा पंचायत भवन के विस्तार के लिए केबिनेट मंत्री देंगी 10 लाख रुपए
  • समाज की विभिन्न प्रतिभाओं, सेवानिवृत्तों और बुजुर्गों का सत्कार

मंडला महावीर न्यूज 29. स्थानीय हरदहा पंचायत भवन, बम्हनी बंजर में हरदहा महासभा जिला मंडला के तत्वावधान में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं, बुजुर्गों, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से समाज को आलोकित करने वाली शख्सियतों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संपतिया बाई उइके रही। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष मीना हरदहा उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरदहा समाज महासभा के अध्यक्ष कृष्णकुमार हरदहा ने की। मंच पर समाज के नागरिकों ने संगठन के संरक्षक सेवानिवृत्त एसबीआई मैनेजर गणेश हरदहा, सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त गोपाल हरदहा आसीन रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ कमलेश हरदहा ने किया। महसभा के सदस्यों महेंद्र हरदहा, जगदीश हरदहा, राजेश हरदहा, नरोत्तम हरदहा, बसंत हरदहा, दिलीप हरदहा, गोपाल हरदहा, सुनील हरदहा, सुरेंद्र हरदहा, गोपालकृष्ण हरदहा, छोटेलाल हरदहा, शारदा हरदहा, शारदा हरदहा, ललिता हरदहा का स्वागत किया गया।

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने संगठन की मांग पर पंचायत भवन के ऊपर एक बड़ा हाल बनाने के लिए 10 लाख रुपए की निधि शासन की ओर से देने की घोषणा की। समयाभाव के चलते उन्होंने कुछ प्रतिभावान छात्रों को ही अपने हाथों पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि नेत्र कैंप जरूर लगाएं क्योंकि दृष्टि से ही सृष्टि और सृष्टि से ही दृष्टि का निर्माण होता है। सभा के संरक्षक गणेश हरदहा ने कहा कि महिलाओं के बिना संगठन नहीं चल सकता। उन्होंने संगठन से महिलाओं को सक्रिय रूप से जोडऩे की जिम्मेदारी मीना हरदहा को दी।

बेटा, बेटी में फर्क ना करें

इस दौरान महासभा के अध्यक्ष कृष्णकुमार हरदहा ने स्वाजातीय बंधुओं से आह्वान किया कि बेटा-बेटी में फर्क न करें। बेटियों को भी ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें। उनकी शिक्षा के लिए धन की कमी न करें। अगर बेटियां शिक्षित होंगी तो उस परिवार के साथ समूचे समाज की भी अज्ञानता, अंधविश्वास, कुरीतियां खुद-ब-खुद समाप्त हो जाएंगी। बेटियों को आजादी से जीने का हक दें। इसके साथ ही महासभा के अध्यक्ष कृष्णकुमार हरदहा ने समाज की त्रिमासिक डिजिटल पत्रिका प्रकाशन की भी घोषणा की। शारदा हरदहा ने एक भजन पेश कर आयोजन को एक आध्यात्मिक आयाम दिया।

छात्रों, प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित 

इस आयोजन में सर्वप्रथम कक्षा दसवीं और बारहवीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सत्कार किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार कक्षा 12वीं के छात्र अंबर हरदहा, कक्षा 10वीं आशी हरदहा, द्वितीय पुरस्कार कक्षा 12वीं प्राची हरदहा, कक्षा 10वीं की निष्ठा हरदहा को दिया गया। इसके साथ अन्य १०वीं १२वीं में अच्छे अंक से सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के समाज के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। समाज के प्रगतिशील किसान के रूप में अहम भूमिका अदा करने वाले किसानों, पशुपालक सम्मानित हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए भावभीना आभार प्रदर्शन संरक्षक गोपाल हरदहा ने किया।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles