जन कल्याण शिविर में किया जा रहा समस्या का निराकरण

  • जन कल्याण शिविर में किया जा रहा समस्या का निराकरण
  • मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत गवारी में शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन द्वारा जिले के नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जन कल्याण शिविर में आम जनों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम पंचायत गवारी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आए आवेदनो का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आवेदन, संबल योजना के आवेदन, राजस्व विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शिविर में बनाए गए। शिविर मेें आए शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है।

जानकारी अनुसार ग्राम गवारी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया। इसके साथ ही 100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत संभावित मरीजों के सेम्पल लेकर स्क्रीनिंग की गई। शिविर में आयुष विभाग ने भी अपनी सेवाएं दी। शिविर में जांच, परीक्षण कर लोगों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। शिविर में आयुष विभाग से डॉ. प्रत्युष हरमिट, होम्यो चिकित्सा अधिकारी श्रीमति गौरा मरावी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

बताया गया कि जिले के ग्रामों में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सभी विभागों के शिविर एक ही स्थान पर लगाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्राम गवारी में आयोजित जन कल्याण शिविर में आए पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके साथ ही अभियान के तहत सम्पर्क दल गठित कर नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं से शेष पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles