कायाकल्प फाइनल असेसमेंट में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी

  • कायाकल्प फाइनल असेसमेंट में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी
  • नारायणगंज सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29. कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में तैयारी चल रही है। सीएचसी में पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को असेसमेंट के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि विगत वर्ष मिले स्कोर से इस बार बेहतर प्रदर्शन करना है। जिसके लिए सभी कर्मचारी तैयारी कर रहे हैं।

फार्मासिस्ट कमलेश सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज कायाकल्प के तहत चयनित हैं। चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं का कायाकल्प अभियान के अंतर्गत फाईनल मूल्यांकन राज्य स्तरीय क्वालिटी असेसर द्वारा किया जाना है। जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया गया कि सीएचसी में पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को विगत दिवस भी हैंड वाशिंग की ट्रेनिंग दी गई, इसके साथ स्पिल मैनेजमेंट के विषय में विस्तार से बताया।

बताया गया कि कायाकल्प फाइनल मूल्यांकन के लिए तैयार स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैयारियों का टेस्ट एक प्रशिक्षण के माध्यम से लिया गया। इस दौरान सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल समेत सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा। प्रशिक्षण के दौरान अस्पताल में स्पिल प्रबंधन करना, पीपीई किट पहनना, उतारना, बीएमडब्ल्यू प्रबंधन, बाल्टी से पोछा लगाना, हाथ धोना और हाथ की स्वच्छता करना, दस्ताने पहनना और निकालना सीखा। इसके साथ ही सोडियम हाइपोक्लोराइट घोट कैसे तैयार किया जाता है और क्लोरीन घोल कैसे बनाया जाता है, इस प्रदर्शन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के दौरान दिया।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles