तेंदुआ का रेस्क्यू, ट्राला में आग, टीबी जागरूकता, कायाकल्प, अनुभूमि कार्यक्रम, माहिष्मती घाट, जन स्वास्थ्य शिविर समेत प्रमुख खबरें
फैंसिंग में फंसी मादा तेंदुआ, कान्हा की टीम ने किया रेस्क्यू
- रेस्क्यू सेंटर में रहेगी तेदुआ, दो शावकों की तलाश जारी
- मंडला के ग्राम गूढा अंजनिया का मामला, लोगो का लगा मजमा
मंडला महावीर न्यूज 29. मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर गूढ़ा अंजनिया ग्राम में एक किसान के खेत के पास फॉरेस्ट के प्लांटेशन की फेंसिंग में एक मादा तेंदुआ फंस गई। फेसिंग में तेंदुआ को फंसा देखकर ग्रामीणों इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। क्षेत्र में तेंदुआ होने की खबर आग की तरह फैल गई। एक दूसरे से जानकारी लगने के बाद मौके पर लोगों को तांता लग गया। फेंसिंग में फंस तेंदुआ के आसपास हजारों लोग एकत्र हो गए। गूढ़ा अंजनिया में मेला लग गया।
जानकारी अनुसार गूढ़ा अंजनिया में मंगलवार सुबह किसानों ने खेत के नजदीक फंसे तेंदुआ को देखा। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस का अमला पहुंच गया और कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम को बुलाकर तेंदुए का रेस्क्यू किया गया। बताया गया कि क्षेत्र में तेंदुए के दो बच्चे भी देखे गए हैं जिनकी तलाश विभाग द्वारा की जा रही है। तेंदुए की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिससे लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और वन अमले ने भीड़ को तेंदुए से दूर किया। जिसके बाद पशु चिकित्सक डा.ॅ संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में तेंदुए का रेस्क्यू किया। टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर फंदे से निकाला और प्राथमिक उपचार किया। डीएफओ ने बताया कि इस घटना की अभी जांच की जाएगी, ये तेंदुआ फेंसिंग में फंसी थी, शायद किसी ने फेंसिंग को खोला था, या फेसिंग में कोई फंदा लगा था, जिसकी जांच की जाएगी कि वह फेंसिंग का हिस्सा था या किसी ने लगाया था।
तेंदुए के बच्चों की तलाश जारी
बताया गया कि गूढ़ा अंजनिया में डीएफओ ऋषभा नेताम मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि मादा तेंदुए के फंसे होने की सूचना मिलने पर रीजनल रेस्क्यू टीम कान्हा को सूचित कर बुलाया गया। टीम के पहुंचने के पूर्व भीड़ को उस क्षेत्र से अलग किया गया। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू कर फुल बॉडी चेकअप किया और घाव पर दवाई लगाई गई। तेंदुआ को अभी केज में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस मादा तेंदुए के साथ दो बच्चे भी हैं तो अब उनका भी रेस्क्यू करने उनकी तलाश की जा रही है।
तेंदुआ को रखा जाएगा रेस्क्यू सेंटर में
रेस्क्यू टीम के डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि फेंसिंग के किनारे तेंदुए का पीछे वाला हिस्सा फंसा हुआ था। उसके कारण राउंड सेप में घाव के निशान हैं। उसको सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है रिवाइवल भी हो गया है। अभी इसको आगे भी ट्रीटमेंट की जरूरत है तो इसे अभी रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि घाव ऊपरी हैं किसी महत्वपूर्ण अंग में चोट नहीं है।
चलते ट्राले में लगी आग, मचा हड़कंप
- ट्राला को रोककर फायर बिग्रेड ने बुझाई आग
मंडला महावीर न्यूज 29. अपने आप में मस्त और अपनी मस्ती में चलते रहना एक अलग बात है, लेकिन अपनी मस्ती और अपनी धुन में चलते हुए अगर कोई बड़ी घटना और हादसा हो जाए तो इसे उसकी लापरवाही कहेंगे। मंगलवार की शाम भी एक ऐसी ही घटना भुआबिछिया नगर में हुई, जहां एक 18 चका ट्राला के डाला में आग लगी थी, और ट्राला के चालक को पता नहीं था कि उसके वाहन में आग लग गई है। लोगों ने देखा और इसकी सूचना स्थानीय बिछिया पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। ट्राला का पीछा करते हुए वाहन को रूकवाया गया और आग पर काबू पाया। मंगलवार को अपनी मस्ती में चलते हुए एक वाहन चालक की वजह से कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
जानकारी अनुसार मंडला रायपुर से जबलपुर मार्ग पर बिछिया से गुडली के बीच मंगलवार की शाम करीब पांच से छह बजे लोगों ने चलते ट्राला से धूंआ उठते देख पुलिस को सूचना दी। बताया कि 18 चक्का ट्राला क्रमांक आरजे 50 जीबी 1539 में आग लगी देख बिछिया नगर के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर बिग्रेड और पुलिस थाना में कॉल कर जानकारी दी गई। इसके बाद ट्रक को भुआ स्कूल के पास वार्ड क्रमांक 15 में रोक कर फायर ब्रिगेड से आग बुझाई गई।
बताया गया कि पूरी आग बुझने के बाद पुलिस ने ट्रक को बिछिया थाने में खड़ा कर दिया गया है। ट्रक में लगी आग के दौरान फायर बिग्रेड, पुलिस की गाड़ी ओर कुछ लोग ट्रक के आगे पीछे चल रहे थे। शहर से करीब एक किलोमीटर दूर वाहन को आग लगने के बाद भी चलना पड़ा। शहर के बाहर निकलते ही ट्रक रोक कर आग पूरी तरह बुझाई गई। बिछिया थाना प्रभारी ने बताया कि ट्राला रायपुर की ओर से आ रहा था। भुआ स्कूल के समीप जब आग बुझाई जा रही थी उस दौरान ट्रक में डोडा नाम का कोई नशीले पदार्थ के छिलके लदे हुए थे, जिससे आग शीघ्रता से लगी थी। बिछिया पुलिस ने मामला को विवेचना में लिया है और सूक्ष्मता से सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
राहगीरों को बताए टीबी रोग के लक्षण और उपाए
- सीएचसी नारायणगंज के सामने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. 100 दिवसीय निक्षय शिविर अंतर्गत नारायणगंज ब्लाक में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान के तहत मंगलवार को निक्षय शिविर के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज के सामने स्थित ऑटो स्टेंड में खड़े यात्री, दुकानदारों और राहगीरों को टीबी रोग से संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें लोगों को टीबी रोग की जांच, उपचार, बचाव, सावधानियां और पोषण आहार के संबंध में विस्तार से बताया। इसके साथ ही जागरूकता पंपलेट का वितरण किया गया।
सीएचसी नारायणगंज में पदस्थ लेब टेक्निशियन कैलाश सोनी ने बताया कि नारायणगंज ब्लाक में टीबी रोग की जानकारी देने सीएचसी का स्वास्थ्य अमला मैदानी स्तर पर विविध गतिविधियों के माध्यम से जागरूक कर रहा है। टीबी रोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें राहगीरों और दुकानदारों को इस रोग के लक्षण, कारण और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
एसटीएस देवेन्द्र साहू ने बताया कि टीबी एक वायु जनित रोग है जो माइको बैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। यह रोग मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है, लेकिन यह शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। टीबी रोग की जानकारी देते हुए आगे बताया कि टीबी के लक्षणों में खांसी, बुखार, सीने में दर्द, खांसी के साथ खून आना, थकान और कमजोरी शामिल हो सकते हैं।
लेब टेक्निशियन कैलाश सोनी ने बताया कि टीबी के कारणों में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली समेत अन्य कारणों से टीबी से व्यक्ति संक्रमित हो सकते है। इसके साथ ही टीबी से बचाव के लिए बीसीजी टीकाकरण, स्वास्थ्य देखभाल, शीघ्र चिकित्सा सहायता और स्वच्छता और हाथ धोना महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा टीबी के इलाज के लिए उचित आहार और दवाओं का पूरा कोर्स करना बहुत जरूरी है। बताया गया कि निक्षय अभियान के तहत आयोजित शिविर में उच्च जोखिम के रोगियों को ध्यान में रखते हुए उनकी स्क्रीनिंग, स्फुटम सेम्पल, एक्सरे किये जा रहे है। जिसमें मिलने वाले रोगियों का तत्काल उपचार शुरू किया जा रहा है। जिससे पीडि़त व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके।
कायाकल्प फाइनल असेसमेंट में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी
- नारायणगंज सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
मंडला महावीर न्यूज 29. कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में तैयारी चल रही है। सीएचसी में पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को असेसमेंट के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि विगत वर्ष मिले स्कोर से इस बार बेहतर प्रदर्शन करना है। जिसके लिए सभी कर्मचारी तैयारी कर रहे हैं।
फार्मासिस्ट कमलेश सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज कायाकल्प के तहत चयनित हैं। चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं का कायाकल्प अभियान के अंतर्गत फाईनल मूल्यांकन राज्य स्तरीय क्वालिटी असेसर द्वारा किया जाना है। जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया गया कि सीएचसी में पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को विगत दिवस भी हैंड वाशिंग की ट्रेनिंग दी गई, इसके साथ स्पिल मैनेजमेंट के विषय में विस्तार से बताया।
बताया गया कि कायाकल्प फाइनल मूल्यांकन के लिए तैयार स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैयारियों का टेस्ट एक प्रशिक्षण के माध्यम से लिया गया। इस दौरान सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल समेत सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा। प्रशिक्षण के दौरान अस्पताल में स्पिल प्रबंधन करना, पीपीई किट पहनना, उतारना, बीएमडब्ल्यू प्रबंधन, बाल्टी से पोछा लगाना, हाथ धोना और हाथ की स्वच्छता करना, दस्ताने पहनना और निकालना सीखा। इसके साथ ही सोडियम हाइपोक्लोराइट घोट कैसे तैयार किया जाता है और क्लोरीन घोल कैसे बनाया जाता है, इस प्रदर्शन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के दौरान दिया।
जन कल्याण शिविर में किया जा रहा समस्या का निराकरण
- मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत गवारी में शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन द्वारा जिले के नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जन कल्याण शिविर में आम जनों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम पंचायत गवारी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आए आवेदनो का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आवेदन, संबल योजना के आवेदन, राजस्व विभाग से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शिविर में बनाए गए। शिविर मेें आए शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है।
जानकारी अनुसार ग्राम गवारी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया। इसके साथ ही 100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत संभावित मरीजों के सेम्पल लेकर स्क्रीनिंग की गई। शिविर में आयुष विभाग ने भी अपनी सेवाएं दी। शिविर में जांच, परीक्षण कर लोगों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। शिविर में आयुष विभाग से डॉ. प्रत्युष हरमिट, होम्यो चिकित्सा अधिकारी श्रीमति गौरा मरावी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
बताया गया कि जिले के ग्रामों में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सभी विभागों के शिविर एक ही स्थान पर लगाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्राम गवारी में आयोजित जन कल्याण शिविर में आए पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके साथ ही अभियान के तहत सम्पर्क दल गठित कर नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं से शेष पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।
- हरदहा पंचायत भवन के विस्तार के लिए केबिनेट मंत्री देंगी 10 लाख रुपए
- समाज की विभिन्न प्रतिभाओं, सेवानिवृत्तों और बुजुर्गों का सत्कार
मंडला महावीर न्यूज 29. स्थानीय हरदहा पंचायत भवन, बम्हनी बंजर में हरदहा महासभा जिला मंडला के तत्वावधान में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं, बुजुर्गों, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से समाज को आलोकित करने वाली शख्सियतों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संपतिया बाई उइके रही। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष मीना हरदहा उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरदहा समाज महासभा के अध्यक्ष कृष्णकुमार हरदहा ने की। मंच पर समाज के नागरिकों ने संगठन के संरक्षक सेवानिवृत्त एसबीआई मैनेजर गणेश हरदहा, सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त गोपाल हरदहा आसीन रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ कमलेश हरदहा ने किया। महसभा के सदस्यों महेंद्र हरदहा, जगदीश हरदहा, राजेश हरदहा, नरोत्तम हरदहा, बसंत हरदहा, दिलीप हरदहा, गोपाल हरदहा, सुनील हरदहा, सुरेंद्र हरदहा, गोपालकृष्ण हरदहा, छोटेलाल हरदहा, शारदा हरदहा, शारदा हरदहा, ललिता हरदहा का स्वागत किया गया।
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने संगठन की मांग पर पंचायत भवन के ऊपर एक बड़ा हाल बनाने के लिए 10 लाख रुपए की निधि शासन की ओर से देने की घोषणा की। समयाभाव के चलते उन्होंने कुछ प्रतिभावान छात्रों को ही अपने हाथों पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि नेत्र कैंप जरूर लगाएं क्योंकि दृष्टि से ही सृष्टि और सृष्टि से ही दृष्टि का निर्माण होता है। सभा के संरक्षक गणेश हरदहा ने कहा कि महिलाओं के बिना संगठन नहीं चल सकता। उन्होंने संगठन से महिलाओं को सक्रिय रूप से जोडऩे की जिम्मेदारी मीना हरदहा को दी।
बेटा, बेटी में फर्क ना करें
इस दौरान महासभा के अध्यक्ष कृष्णकुमार हरदहा ने स्वाजातीय बंधुओं से आह्वान किया कि बेटा-बेटी में फर्क न करें। बेटियों को भी ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें। उनकी शिक्षा के लिए धन की कमी न करें। अगर बेटियां शिक्षित होंगी तो उस परिवार के साथ समूचे समाज की भी अज्ञानता, अंधविश्वास, कुरीतियां खुद-ब-खुद समाप्त हो जाएंगी। बेटियों को आजादी से जीने का हक दें। इसके साथ ही महासभा के अध्यक्ष कृष्णकुमार हरदहा ने समाज की त्रिमासिक डिजिटल पत्रिका प्रकाशन की भी घोषणा की। शारदा हरदहा ने एक भजन पेश कर आयोजन को एक आध्यात्मिक आयाम दिया।
छात्रों, प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित
इस आयोजन में सर्वप्रथम कक्षा दसवीं और बारहवीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सत्कार किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार कक्षा 12वीं के छात्र अंबर हरदहा, कक्षा 10वीं आशी हरदहा, द्वितीय पुरस्कार कक्षा 12वीं प्राची हरदहा, कक्षा 10वीं की निष्ठा हरदहा को दिया गया। इसके साथ अन्य १०वीं १२वीं में अच्छे अंक से सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के समाज के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। समाज के प्रगतिशील किसान के रूप में अहम भूमिका अदा करने वाले किसानों, पशुपालक सम्मानित हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए भावभीना आभार प्रदर्शन संरक्षक गोपाल हरदहा ने किया।
माँ नर्मदा के माहिष्मती घाट का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया अवलोकन
मंडला महावीर न्यूज 29. आरजीएसए अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का मंडला में एक्स्पोजर विजिट सोमवार को जिला सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के प्रतिनिधि मंडल को मंडला जिले के उत्कृष्ट कार्यो का भ्रमण एवं अवलोकन कराया गया। जिसमें एक्सपोजर को संध्या काल में माहिष्मती घाट मंडला में प्रतिनिधि मंडल को मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए। महाआरती के बाद माहिष्मती घाट मंडला में प्रारंभ पंच चौकी महाआरती, घाटों के सौंदरीकरण एवं रेवा पथ का अवलोकन कराया गया।
प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया गया। प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना और प्रशंसा की। मां नर्मदा की आरती कर सभी सदस्यगण काफी प्रसन्न हुए। जिला पंचायत के नोडल अधिकारी प्रवीण श्रीवास से समन्वय स्थापित कर प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कराया।
तेज हवाओं ने मौसम को किया ठंडा
- न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री बढ़ेगी ठंड
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला में नए वर्ष के आगाज के साथ ही ठंड का दौर चल रहा है। सुबह के समय हल्का कोहरा रहा लेकिन बादलों की वजह से धुंध सा नजर आई। सुबह का पारा 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है, जिससे तेज ठंड पड़ रही है। बीते दो दिनों से पारा कुछ चढ़ा जरूर है लेकिन हवाओं की वजह से रात और सुबह की ठंड से राहत नहीं मिल रही। लेकिन दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री के ऊपर बना हुआ है जिससे दिन में सर्दी का असर कम है। मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहा।
मंडला में सोमवार को अधिकतम तापमान प्रदेश में सर्वाधिक 30.5 डिग्री रहा। यहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी अंतर बना हुआ है। जिसकी वजह से रात में तेज ठंड और दिन में तेज धूप का अहसास हो रहा है। मंडला में बीते दिनों के मुकाबले घने कोहरे से कुछ राहत रही। हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा और बादलों का असर नजर आया। लेकिन शीत लहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर करीब 3.1 ऊंचाई पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है। साथ ही मध्य महाराष्ट्र के ऊपर और पूर्वी राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। उत्तर भारत के ऊपर 12.6 किमी ऊंचाई पर 204 किमी प्रति घंटे की गति से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। उक्त परिस्थितियों के आधार पर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बाद तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है।
छात्राओं को बांटे गर्म कपड़े
मंडला महावीर न्यूज 29. ठंड में दिलाने के लिए बबलिया के समाजसेवियों ने शासकीय स्कूलों के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़ो का वितरण किया। जिसमें ग्राम पंचायत बनार के शास प्राथमिक शाला के 29 छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़े बांटे गए। प्राथमिक शाला रान टोला में 19 छात्र-छात्राओं, प्राथमिक शाला मलधा में 18 छात्राओं को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
प्राथमिक शाला मझगांव में 20 छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए गए। मझगांव मोहर टोला में 49 छात्राओं को गर्म कपड़े दिए। जिसमें उदय सिंह, अनील सोयाम का सहयोग रहा। इस अवसर पर संकुल केंद्र प्रभारी डीके सिंगौर प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बबलिया व पालकों की उपस्थिति रही।
थांवर नदी में मिली लाश मौके पर पहुंची पुलिस
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला सिवनी जिले को जोडऩे वाली थांवर नदी में लाश मिलने की खबर से पुलिस महकमा हरकत में आया। थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कार्यवाही शुरू की। मौके पर पहुंचने पर वहां मौजूद उनके रिश्तेदारों से चर्चा के दौरान पता चला कि मृतक जिसका नाम भानू वंशकार पिता बाबूलाल वंशकार 54 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 बसोरी मोहल्ला नैनपुर का रहने वाला है, जो कबाड़ी का काम करता था।
बताया गया कि मृतक भानू घर से निकला था, लेकिन घर नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने रात्रि में ही मृतक की खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद दूसरे दिन किसी के द्वारा बताया गया कि एक लाश थांवर नदी के किनारे स्थित गैस एजेंसी के पीछे नदी में तैरती दिख रही है। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में मृतक की पहचान नैनपुर वार्ड नंबर 01 निवासी भानू वंशकार के रूप में की। पुलिस ने मौके में नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकलवाया कर पंचनाम बना कर शव को सिविल अस्पताल नैनपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आगे की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है। मृतक के डूबने का कारण अज्ञात है। जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।
घुघरी के नेझर बीट में बच्चों को कराया वन भ्रमण
- मै भी बाघ, हम है बदलाव की थीम में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी के नेझर बीट में अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को जंगल का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बिछिया विधायक भी मौजूद रहे। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वन परिक्षेत्र घुघरी अंतर्गत बीट नैझर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैझर के 54 छात्र एवं 51 छात्राएं, 6 शिक्षकों को मैं भी बाघ हम हैं बदलाव की थीम पर जंगल का भ्रमण कराते हुए बच्चों को वन औषधि के बारे से बताया गया।
पथ भ्रमण के दौरान मास्टर ट्रेनर बीएस वरकड़े, स्कूली बच्चों को पेड़ पौधों, पशु पक्षियों की पहचान कराकर वनों एवं वन्यप्राणियों का जीवन में महत्व के बारे में जानकारी देकर इनके संरक्षण की बात कहीं। इसके बाद प्रकृति का संरक्षण के साथ लघु वनोपज, थैला बनाना, जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता कराकर, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरण के बाद विधायक द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों को शपथ दिलाकर, अनुभूति कैंप का प्रमाणपत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, हरिलाल कुलेश सरपंच, वन समिति अध्यक्ष, सदस्य, वन परिक्षेत्र अधिकारी घुघरी अश्वनी सोनी, डिप्टी रेंजर नेझर सर्किल शमशेर सिंह वरकड़े, सर्किल सलवाह, मन्नान खान, बीट प्रभारी ऐरी ईश्वरपुर मन्नू तेकाम,छोटे लाल धुर्वे, बारेलाल नरेटी, मुकेश नाविक बीट प्रभारी डोंगरमंडला, घुघरी, संतोष यादव बीट प्रभारी नैझर, सुरक्षा कर्मी, माखनलाल प्रजापति, किशन यादव एवं घुघरी परिक्षेत्र के स्टॉफ मौजूद रहा।
कांग्रेस कमेटी की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा
- मंगल भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक
मंडला महावीर न्यूज 29. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निवास की बैठक मंगल भवन में निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े की उपस्थिति, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तारा परस्ते की अध्यक्षता में ब्लॉक अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक पर बड़ी संख्या में पूरे ब्लॉक से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे बैठक के पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व मनमोहन सिंह की प्रतिमा में माल्यार्पण कर वंदे मातरम का गायन कर बैठक की शुरुआत की। इसके बाद सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से संगठन को मजबूत बनाने एवं आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कांग्रेस की रीतिनीति व विचारधारा से प्रभावित होकर निवास नगर के वार्ड क्रमांक 6 अंबेडकर वार्ड के राकेश चौधरी, वार्ड न 11 से लम्मू सिंह एवं सेम सिंह को निवास विधायक ने शॉल व कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्राम की प्रत्येक जो भी समस्या है उनको हमे अवगत कराए हम हर संभव समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। वहीं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि संगठन में होने वाली बैठकों में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराए ताकि संगठन की जो भी आगे की रणनीति बने सभी अवगत रहें। उक्त बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष संजय जायसवाल, श्रेयांस जैन, संजय जायसवाल, रमेश रजक, विनोद सोनी, इलियास खान, रामजी साहू, अनिल पाठक, राजेश रजक, हितेंद्र गोस्वामी, आनंद पाठक, सुशांत तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बीच सत्र में शिक्षक का स्थानांतरण पढ़ाई प्रभावित
मंडला महावीर न्यूज 29. विकास खंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुडग़ांव में संचालित जनपद प्राथमिक शाला सुडग़ांव, जनशिक्षा केन्द्र देवगांव संकुल केन्द्र सिंगारपुर में वर्तमान में शिक्षकों की कमी की समस्या शुरू हो गई है। जनपद प्राथमिक शाला सुडग़ांव में एक शिक्षक ने स्थातंरण कराते हुए 28 दिसंबर 2024 को कार्य मुक्त करा लिया है। जिससे बीच सत्र में शिक्षकों की कमी आ गई है। अतिथि शिक्षक की भी नियुक्ति नहीं हो सकी है। जनपद प्राथमिक शाला सुडग़ांव में एक शिक्षक पूरे स्कूल को संभाल रहा है। आए दिन शिक्षकों का अन्य प्रशिक्षण कार्य भी होता रहता है। ऐसे में बच्चों के भविष्य की चिंता अभिभावकों को सता रही है।
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ने नये सदस्यों का किया सम्मान
मंडला महावीर न्यूज 29. माहिष्मति घाट मंडला के गोंड़ी पब्लिक ट्रस्ट भवन में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ने नव वर्ष मिलन कार्यक्रम एवं मासिक बैठक का आयोजन किया। सोमवार एक बजे से प्रारंभ में कार्यक्रम में जिला शाखा अध्यक्ष बीके राय ने संगठन की गतिविधियां तथा आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं में पूरन सिंह ठाकुर, डॉ ओपी तपा ने अपने विचार रखे। प्रति माह आयोजित होने वाले सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में माह दिसंबर 24 में सेवानिवृत हुए जेआर गजेंद्र वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा श्रीराम प्रकाश पटेल शिक्षक अंजनिया का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर शाल श्रीफल व पेन भेंट कर सम्मान किया गया। सदस्यता ग्रहण कराकर पेंशनर परिवार की सदस्यता दिलाई गई।
नवीन सदस्यता ग्रहण करने वाले अखिलेश चंद्रोल पूर्व प्राचार्य सेमर खापा, जीएस मोंगरे पर्यवेक्षक स्वास्थ्य विभाग, पीएल सिंगौर पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी का भी माल्यार्पण कर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यशवंत वर्वे, मंजू अग्रवाल, सुरेश चौधरी, शरद चंद्र शुक्ला, रूपलाल झरिया, यशवंत तांबे, राजेश गौतम, आरकेएस चौहान, पूरन सिंह ठाकुर इंदिरा बरमैया, शिरोमणि महान, डीआर रघुवंशी तथा शैलेश कुमार गुप्ता व अन्य कलाकारों ने गीत, लोकगीत, गायन, कविताओं से कार्यक्रम को मनोरंजक व आनंद मय बनाया। कार्यक्रम का संचालन राजेश गौतम ने किया।
शांति नगर में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
मंडला महावीर न्यूज 29. नगर के वार्ड 10 शांति नगर में टाइगर 11 के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 5 जनवरी से किया गया। टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा के इस आयोजन में नगर एवम आसपास के ग्रामीण अंचलों से क्रिकेट टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को अवसर देकर उनके उत्कृष्ट खेल कौशल को मंच देना है। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड 10 के पार्षद सुनील विश्वकर्मा सामाजिक कार्यकर्ता अंकित मिंटू शर्मा कन्हैया कार्तिकेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कल सुरुआती दौर में पहला मुकाबला खेला गया। किसान इलेवन देल्हा और एडवांस इलेवन के बीच पहला मुकाबला हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एडवांस इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 82 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी किसान 11 देल्ह की टीम 9.1 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया। आयोजन समिति की ओर से गौरव रैकवार, अंकित साहू, राहुल विश्वकर्मा, विशाल चौरे, दीपक साहू दीपक पाठक समिति के अन्य आयोजन सदस्यों ने बेहतर खेल के लिए व्यवस्थाओं को अंजाम दिया है।
दिव्यांगजनों के लिए सेवाभाव से काम करना सच्ची मानवता की सेवा
- दिव्यांगजनों को ई-साईकिल रिक्शा और हेलमेट का वितरण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार दिव्यांगजनों के लिए सेवाभाव से काम कर रही है। सरकार ने दिव्यांगजनों के विकास और उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकलांग के स्थान पर दिव्यांगजन नाम देकर उन्हें गौरवान्वित किया है। दिव्यांगजनों की सेवा करना ही सच्ची मानवता की सेवा करना है। मंत्री संपतिया उइके सोमवार को निषादराज भवन में आयोजित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री संपतिया उइके के आगमन पर उन्हें पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। संपतिया उइके ने कहा कि सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के माध्यम से प्रतिमाह दिव्यांग पेंशन दिया जाता है। जिससे दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार से आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। दिव्यांगजनों को स्कूल और कॉलेजों में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। शिविर लगाकर उन्हें निशुल्क ट्राईसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाते हैं। मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच और सचिवों के माध्यम से दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए। जिससे समस्त दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित और कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया जा सके।
संपतिया उइके ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार और सुरक्षा की दिशा में लगातार काम कर रही है। शासकीय सेवाओं में दिव्यांगजनों के लिए सीटें आरक्षित की जाती हैं, जिससे दिव्यांगजनों को भी शासकीय सेवाओं में जाने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिससे दिव्यांगजनों को भी अपने पसंद के वर-वधु का चयन करने का अवसर मिल सके। मंत्री संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को इ-साईकिल रिक्शा और हेलमेट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए इ-साईकिल रिक्शा चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनू भलावी, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े, प्रफुल्ल मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
जिले के 945 मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला योजना भवन में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत जिला योजना भवन में कलेक्टर ने राजनैतिक दलों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि मंडला जिले के 945 मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन हो रहा है। अंतिम प्रकाशित नामावली की प्रतियां बीएलओ के साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने अंतिम प्रकाशन में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विधानसभावार पुरूष मतदाता, महिला मतदाता और जेंडर व ईपी रेशो के बारे में बताया। मतदान केन्द्रों में पुरूष एवं महिला मतदाताओं की संख्या के संबंध में तुलनात्मक जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने विधानसभावार पीडब्ल्यूडी मतदाता, 85 प्लस मतदाता एवं 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या के संबंध में जानकारी दी। इसी प्रकार से प्रेस वार्ता में विधानसभावार सर्विस वोटर्स और एनआरई वोटर्स के बारे में बताया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार वर्ष में चार तिथियों के आधार पर निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्य संपन्न किया जाता है। इस अवसर पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति अपना नाम जोडऩे हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऐसे आवेदनों का निराकरण संबंधित पुनरीक्षण अवधि में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप शुरू किया गया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे नाम जोडऩे या ईपिक की त्रुटियों के सुधार के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। उन्होंने आयोजित बैठक एवं सह प्रेस वार्ता में वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एनव्हीएसपी वेब पोर्टल पर भी ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है। आयोजित बैठक एवं सह प्रेस वार्ता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत अंतिम प्रकाशित फोटोयुक्त नामावली की प्रतियां एवं सीडी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई।
30 वां स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम
मंडला महावीर न्यूज 29. पतंजलि योगपीठ संस्थान, भारत स्वाभिमान न्यास एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार की 30 वां स्थापना दिवस रविवार को प्रात:काल मनाया गया। यहां ध्वजारोहण कर योग कक्षा लगाई गई जहां पर योग अभ्यास कर यज्ञ, हवन एवं संकल्प किया गया। पतंजलि योग समिति के योग साधकों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पतंजलि योग समिति ने आधुनिक युग में योग को जन-जन तक घर-घर तक पहुंचाया है।
आध्यात्मिकता के साथ वैज्ञानिकता का समन्वय किया है। चिकित्सा के क्षेत्र में सैकड़ों रोगों को पूर्णत: क्योर करके आयुर्वेद का मान विश्व पटल पर स्थापित किया है। योग शिक्षक प्रमोद दुबे सुनील बाली, केडी दुबे, संपत श्रीवास, राजेंद्र उपाध्याय, अरविंद जोशी, राजाराम जोशी, विनोद पटेल, प्रमोद दुबे, श्री जयसवाल सहित पतंजलि योग समिति माहिष्मति घाट के योग साधक उपस्थित रहे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा मंगलवार को पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा मंगलवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए। पंचचौकी महाआरती का आयोजन अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, श्रद्धालु, पत्रकार और नागरिकगण माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती में हजारों की संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर नर्मदा अष्टक गान “पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे” नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती उतारी गई, इसके बाद “ऊँ जय जगदा नंदी” आरती गाया गया। जय-जय नर्मदे, हर-हर गंगे, जय राधेकृष्णा, जय श्री राम और जय-जयकार किया गया। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में सभी को प्रसादी का वितरण किया गया। आयोजित पंचचौकी महाआरती में अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण, श्रद्धालु और जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
खाद्य सुरक्षा एवं मानक शर्तों का उल्लंघन करने पर खाद्य रजिस्ट्रेशन निलंबित
मंडला महावीर न्यूज 29. मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर एक्सपायरी डेट की मिठाईयां बांटने की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा प्रशसन के द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच की गई। जांच के दौरान आनंद केटर्स भगतसिंह वार्ड मंडला एवं जया बेकरी जवाहरगंज मंडला का निरीक्षण कर सोनपपड़ी कुकीस नमकीन के नमूने जांच के लिए लेकर खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। जांच के बाद आनंद केटर्स को नोटिस जारी कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 की शर्तों का उल्लघंन करने के कारण लोक स्वास्थ्य के हित में आनंद केटर्स भगतसिंह वार्ड मंडला का खाद्य रजिस्ट्रेशन निलंबित किया गया है।