- संविधान के महत्व के बारे में किया जागरूक
- पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा में मनाया संविधान दिवस
मंडला महावीर न्यूज 29. डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति के योगदान को सम्मानित करने के लिए वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष दिनांक 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। संविधान दिवस संवैधानिक आदर्शों और सिद्धांतों की पुष्टि करने के लिए पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा में 2६ नवंबर 2024 को संविधान को अपनाने की 75वी वर्षगांठ मनाई गई।
जिसमें पीएम शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा में अनुसुईया मार्को, एहतेशाम नूर, कमलेश हरदहा, पवन नामदेव, कविन्द्र सुरेश्वर ने 26 नवंबर 2024 को प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संविधान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया, भारतीय संविधान की जागरूकता के लिए विद्यार्थियों को पोस्टर मेकिंग आयोजित की गई। बच्चों को संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। गांव में जाकर रथ के माध्यम से एवं गांव के जनता जनार्दन तक जाकर 75वीं संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया।