- एक ही स्थान में मिल रही ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं
- नारायणगंज के ग्राम मानेगांव में आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज के ग्राम मानेगांव में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने बुधवार को आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। ग्राम मानेगांव शिविर का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी डॉ. अमृत लाल कोल की उपस्थिति में नारायणगंज ग्राम मानेगांव सरपंच श्रीमति सुनीता मसराम द्वारा किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी समेत पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
जानकारी अनुसार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मंडला द्वारा चलाए जा रहे आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्राम स्तर पर ही आमजनों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। ग्राम स्तर पर लोग इस शिविर का लाभ ले रहे है। सभी प्रकार की जांच की जा रही है, वहीं नि:शुल्क दवाईयां शिविर में दी जा रही है। शिविर में चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया जा रहा है। आरोग्यम मंडला अभियान के तहत नारायणगंज के ग्राम मानेगांव में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जन स्वास्थ्य शिविर में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीणों को मिली।
शिविर में बीपी, दर्द, बुखार, सर्दी, खांसी, दाद, खुजली, नेत्र रोगी, त्वचा रोग समेत अन्य बीमारी के मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे। शिविर में आए लोगों का जांच परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां दी गई। इसके साथ ही आयोजित मंडला आरोग्यम जन स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें सभी संभावित मरीजों के सेंपल लिये गए।
मानेगांव शिविर में नारायणगंज सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ एएल कोल, डॉ. राकेश विश्नोई, डीसीएम हिमांशु सिंगौर, आयुष चिकित्सक डॉ. जयंती बट्टी, नेत्र चिकित्सा सहायक जय करन चौधरी, एसटीएस देवेन्द्र साहू, कैम्प प्रभारी सीएचओ वर्षा बघेल, सीएचओ सविता पूषाम, रूकमणी मरावी, पूजा श्रीवास, मोनिका उइके, निकिता पंचेश्वर, एएनएम मधु शिवा, महेश्वरी उवेर्ती, फूलवती कुम्हरे, नीलम ठाकुर, सावित्री मरावी, रजनी यादव, सुपरवाईजर एमएल परते, जगदीश प्रसाद उइके, एमपीडब्ल्यू सुखलाल मरावी, सपोर्ट स्टॉफ समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।