12 घंटे में नैनपुर पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

  • 12 घंटे में नैनपुर पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश
  • गड्ढे में कचरे से ढककर रखा था चोरी का सामान
  • चोरों को नैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर में विगत रात्रि 12 से 2 के बीच चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों को एक दुकान में चोरी करने में सफलता मिली। वहीं दूसरी दुकान में चोरी करने का प्रयास असफल रहा। चोरी की वारदात की सूचना नैनपुर पुलिस को दी गई और जैसे ही मामला पुलिस थाना नैनपुर के संज्ञान में आया, पुलिस हरकत में आई।

बताया गया कि रात्रि में हुई चोरी वारदात की पतासाजी करते हुए बाजार स्थल की दुकानों में लगे कैमरे को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज और शक के आधार पर बुधवारी बाजार में स्थापित मंडी के एक टपरे में पुलिस ने दलबल के साथ दबिश दी। जहां टपरे के अंदर चोरी का सामान नहीं पाया गया लेकिन बाहर एक गड्ढे में चोरी का सामान बरामद किया गया। चोरों ने चोरी के सामान को गड्डे में डालकर उसके ऊपर कचरे से ढक दिया था। कचरा हटाने के बाद पुलिस ने सामान जब्त किया। इसके साथ ही इस चोरी के संलप्ति चोरों को नैनपुर पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

व्यापारियों ने बताया कि विगत कई माह से इन आसामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। बताया गया कि क्षतिग्रस्त हुई मंडी का एक खंडहर युक्त मकान जिस पर अवैध कब्जा कर कुछ एकाद परिवार निवास कर रहे है, जिससे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। व्यापारियों द्वारा प्रशासन से मांग की है कि खंडहर युक्त मकान को जमीन दोज किया जाए। जिससे आसामाजिक तत्वों का यहां विराम लग सके।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles