स्वच्छता एक पावन भावना-प्रो.शरद नारायण
गर्ल्स कॉलेज में सत्र के प्रथम दिवस स्वच्छता कार्य
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय जे.एम.सी. महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो (डॉ) शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन में सत्र के प्रथम सप्ताह में छात्राओं व स्टाफ ने स्वैच्छिक रूप से महाविद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई करके अत्यंत उत्साहपूर्वक सत्र का अभिनंदन किया। पुरानी छात्राओं ने नवप्रवेशितों का दिशा दर्शन किया। इस कार्य में प्राचार्य ने स्वयं भागीदारी की।
प्रथम दिवस के स्वच्छता कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई समेत स्टाफ की विशेष भागीदारी रही। प्राचार्य प्रो (डॉ) शरद नारायण खरे ने कहा कि दरअसल स्वच्छता एक पुनीत भावना है, इससे प्रकृतित: व्यक्ति को स्वच्छता पूरित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वास्तव में स्वच्छता एक संस्कार है, जो हर व्यक्ति में होना ही चाहिए। इससे निरोगी काया की रचना भी होती है।
Post Views: 27