3261 सब स्टेशन, रहवासी कालोनियों में वृहद पौधारोपण

Advertisements
  • 3261 सब स्टेशन, रहवासी कालोनियों में वृहद पौधारोपण
  • 132 केव्ही सबस्टेशन बिछिया में हुआ पौधरोपण, एमपी ट्रांसको का पौधरोपण अभियान

मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान के तहत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के बिछिया सहित विभिन्न सब स्टेशनो और रहवासी कालोनियों में वृहद पौधरोपण के पहले चरण में 2000 पौधों के रोपण लक्ष्य के मुकाबले 3261 पौधों का रोपण किया गया।


वृक्षारोपण को लेकर एमपी ट्रांसको के कार्मिकों के अलावा उनके परिजनों में भी गजब का उत्साह रहा। जिन्होंने एमपी ट्रांसको की रहवासी कालोनियों में बढ़ चढ़कर पौधारोपण किया। मंडला जिले के बिछिया के 132 केव्ही सब स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इन पौधों में आक्सीजन उत्सर्जित करने वाले वृक्षों के अलावा फलदार और छायादार पौधों की विभिन्न प्रजाति शामिल हैं। पौधरोपण करने वाले कार्मिकों और परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से इन पौधों की देखरेख का जिम्मा भी लिया ।

प्रदेश में एमपी ट्रांसको के सभी कार्यालयों में होगा पौधरोपण 

मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी में मुख्यालय जबलपुर सहित प्रदेश के 42 ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों, 416 अति उच्च दाब सब स्टेशनों सहित एमपी ट्रांसको के सभी कार्यालयों के प्रांगण व रहवासी कालोनियों में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आउटसोर्स कर्मी सहित प्रत्येक कार्मिकों व परिजन द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है।

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles