- 24 यात्री वाहनों की जांच, 05 यात्री वाहनों से 06 हजार रूपये का चालान
- परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर एवं ओव्हर लोडिंग की जांच
- आरटीओ का चैकिंग अभियान जारी
मंडला महावीर न्यूज 29. यात्री वाहनों का जांच अभियान जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत परिवहन आयुक्त मप्र ग्वालियर एवं कलेक्टर के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा मंडला डिंडोरी मार्ग पर यात्री बसों का चैकिंग अभियान चलाया गया। वाहनों की जांच के दौरान बसों में किराया सूची, दिव्यांगों को किराया में छूट संबंधी स्टीकर चस्पा किये गये एवं वाहन चालक एवं परिचालकों को निर्देशित किया गया कि यात्रियों का किराया, किराया सूची के अनुसार ही लें।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे ने यात्री वाहन चालकों से कहा कि यात्रियों से अधिक किराया लेने या अन्य शिकायतें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए इन्हें वाहन चैकिंग के दौरान सचेत भी किया गया। चैकिंग के दौरान 24 वाहनों की जांच की गई। जिसमें वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर एवं ओव्हर लोडिंग आदि की जांच की गई। नियम विरूद्ध पाये जाने पर 05 यात्री बसों पर छह हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। चैकिंग से वाहन स्वामिओं में भय बना हुआ है एवं दस्तावेज दुरूस्त कराने हेतु परिवहन कार्यालय मंडला में पहुंच रहे हैं। चैकिंग अभियान में जिला परिवहन कार्यालय मंडला से राहुल उइके, जयप्रकाश उपाध्याय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।