501 पौधे लगाने का संकल्प

Advertisements
  • डॉ. उपेन्द्र ने लिया 501 पौधे लगाने का संकल्प
  • भारत स्काउट गाइड की बैठक आयोजित


मंडला महावीर न्यूज 29. भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ मंडला की बैठक का आयोजन इंग्लिश मीडियम ज्ञानदीप स्कूल मंडला सहायक आयुक्त पदेन जिला कमिश्नर स्काउट डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ के निर्देशन में बैठक आयोजित की गई। जिला मुख्य आयुक्त स्काउट संजय तिवारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी स्कूलों से दल के संचालन हेतु आ रही कठिनाइयों पर प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष स्काउट अजय खोत ने जिले के एजेंडा के अनुसार कार्यक्रमों को स्कूलों में किए जाने के लिए भरपूर सहयोग की बात कही। जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती डॉ रश्मि वाजपेई ने समय-समय पर अपने द्वारा स्काउट गाइड को मार्गदर्शन देने की बात कही।


जिला कमिश्नर रेंजर श्रीमती सावित्री सांडया ने ग्रामीण अंचलों में आ रही परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। डॉ स्वल्पा बडगैया उपाध्यक्ष ने महर्षि स्कूल का हर संभव सहयोग देने की बात कही। डॉ उपेंद्र शुक्ला प्राचार्य महर्षि विद्या मंदिर उपाध्यक्ष स्काउट ने 501 पौधे स्काउट गाइड की तरफ से लगाने का संकल्प लिया। कल्पना नागेश्वर उपाध्यक्ष प्राचार्य रामनगर हाई स्कूल ने भी हर संभव स्काउट गाइड को सहयोग की बात कही। जिला सचिव स्काउट गाइड दिनेश दुबे के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ं निरंकारी भवन में ब्ल्ड डोनेशन कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड सम्मिलित होकर ब्लड डोनेशन ब्लड डोनेट करने वाले सनातन सैनी सहायक जिला मीडिया प्रभारी एवं दिनेश दुबे एएलटी एवं टी स्काउट के प्रति आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में डीओसी महेश प्रसाद सरोते क्रांति कुमार सोनवानी डीटीसी, डॉ कमलेश हरदहा, डॉ रवि हरदहा, लोक सिंह पदम, संजय सिंगौर, प्रेमलाल मार्को, प्रीति मसराम रजनी सिलेकर, सोनसिंह धुर्वे ने सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही रिटायर्ड स्काउट मास्टर रवि शंकर कछवाहा, मदन कछवाहा, प्रभात ज्योतिषी का श्रीफल, साल द्वारा स्काउट गाइड में किए गए सेवा कार्य को सराहते हुए स्वागत वंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मरावी ने करते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।



Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles