शासकीय जर्जर भवन में संचालित हो रहा प्राइवेट स्कूल

Advertisements
  • शासकीय जर्जर भवन में संचालित हो रहा प्राइवेट स्कूल
  • क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर, उचित कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककैया में जर्जर हालत में शासकीय भवन पर संचालित प्राइवेट स्कूल विद्या निकेतन लग रहा है। जिसमें बच्चों के साथ कभी भी, अनहोनी की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में क्षेत्रीय जनपद सदस्य क्रमांक 9 मुर्गन ठाकुर के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी मंडला को ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्रवाई की मांग की गई है।


जानकारी के अनुसार मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककैया में बहुत गत वर्ष पहले पंचायत के लिए बने भवन जर्जर हो जाने के बाद, उसमें अब विद्या निकेतन स्कूल संचालित किया जा रहा है। जिसमें भवन पर तीन कमरे हैं जो जर्जर हालत में है ऐसे में इन्ही के बीच बच्चों को अध्ययन दिया जा रहा है, जो जोखिम भरा है।

क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने ज्ञापन में बताया है कि सरकारी भवन में 2, 3 कमरे हैं जो जर्जर में है, वही बच्चों के लिए बाउंड्री वॉल भी नहीं है, इसके अलावा पीने की समस्या भी स्कूल में बनी हुई है, और तो और स्कूल रोड के नजदीक है इससे बच्चों के साथ हादसे की संभावना भी है।


इनका कहना है

ज्ञापन के माध्यम से जानकारी लगी है, विकासखंड शिक्षा को पत्राचार कर स्कूल में जांच के लिए कह दिया गया है।
मुन्नी बाई बरकड़े, जिला शिक्षा अधिकारी, मंडला


रिपोर्ट- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️



Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles