- सामान्य बच्चों की तरह दिखने के साथ चेहरे में आएगी खुशी
- कटे होंठ,फटे तालू के लिए शिविर 29 जून को
- जन्मजात बीमारी से बच्चों को मिलेगा नया जीवन
मंडला महावीर न्यूज 29. पीडि़त बच्चे निरोगी हो सके, इस उद्देश्य से आरबीएसके अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में दी जा रही है। बच्चे स्वस्थ होकर एक स्वस्थ्य समाज एवं उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके। इसी उद्देश्य से आरबीएसके अंतर्गत 29 जून को जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र जिला चिकित्सालय मंडला में कटे होंठ,फटे तालू के बच्चों का नि:शुल्क जांच परीक्षण कर सर्जरी के लिए चिन्हित किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने बताया कि शिविर का आयोजन 29 जून को सुबह 10.30 बजे से किया गया है। शिविर में आरबीएसके टीम द्वारा चयनित बच्चों के अलावा जिनका पंजीयन नहीं हुआ है। उन बच्चों का पंजीयन भी किया जाएगा। जिससे उन बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा बच्चों का जांच परीक्षण किया जाएगा। जिन्हें चिन्हित कर उपचार के लिए नि:शुल्क दुबे सर्जिकल एवं डेंटल हॉस्पिटल जबलपुर ले जाया जाएगा।
![](https://mahaveernews29.in/wp-content/uploads/2024/06/Cleft-Lip-and-Palate-1.jpg)
जागरूकता का अभाव
सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने बताया कि कुछ नवजात शिशुओं में जन्मजात विकार हो जाते है। उनमें से अधिकांश विकार ठीक हो सकते है, यदि उनका समय पर उपचार और चिकित्सा सेवा का लाभ मिल जाए लेकिन ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता के आभाव के कारण बच्चो में आए विकार को पहचान नहीं पाते और आगे चलकर ऐसे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से विकृत हो जाते है। इसके लिये सरकार द्वारा हर जिले में ब्लाक स्तर पर मोबाइल हेल्थ टीम आरबीएसके का गठन किया गया है जो बच्चों को चयनित कर इनका स्वास्थ्य परीक्षण करते है। इसके बाद डीईआईसी के माध्यम से इन बच्चो को संबन्धित विभाग से नि:शुल्क उपचार दिलाया जाता है।