250 फ्रंट लाईन स्टॉफ को कराया पार्क भ्रमण

Advertisements
  • 250 फ्रंट लाईन स्टॉफ को कराया पार्क भ्रमण
  • जिप्सी ऐसोसिएशन ने नि:शुल्क दी सेवा
  • कान्हा के खटिया गेट, मुक्की गेट, सरही के लोगो को कराया पार्क भ्रमण



मंडला महावीर न्यूज 29. कान्हा टाइगर रिजर्व में फ्रंट लाइन स्टॉफ को पार्क भ्रमण कराया गया। कान्हा टाइगर रिजर्व में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कान्हा टाइगर रिजर्व के 250 फ्रंटलाइन स्टॉफ एवं उनके परिवारजनों को नि:शुल्क पार्क भ्रमण कराया गया। जिसके लिए जिप्सी, जिप्सी ऐसोसिएशन द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई।


बताया गया कि फ्रंटलाईन स्टाफ को उक्त भ्रमण कार्यक्रम में कान्हा टाइगर रिजर्व के खटिया गेट, मुक्की गेट, सरही के लोगो को पार्क भ्रमण कराया गया। मुक्की गेट में क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिज़र्व एसके सिंह द्वारा खटिया गेट में उप संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व पुनीत गोयल द्वारा झंडी दिखाकर वाहनों को पार्क भ्रमण के लिए रवाना किया। उक्त कार्यक्रम में सभी फ्रंटलाइन स्टॉफ व उनके परिवारजनों ने प्रसन्नतापूर्वक भाग लेते हुए कान्हा पार्क का भ्रमण किया।


https://whatsapp.com/channel/0029Va94JfTBlHphmEQSlx1N


Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles