रेल्वे एसएसई (ब्रिज) को सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ा

Advertisements
  • रेल्वे एसएसई (ब्रिज) को सीबीआई ने पकड़ा रंगे हाथ
  • बिल पास कराने के एवज में मांगी थी तीन प्रतिशत की रकम

मंडला महावीर न्यूज 29. रेलवे बीआरआई उदय कुमार को रिश्वत लेते जबलपुर सीबीआई ने रंगे हांथो पकड़ा है। दपूमरे संयुक्त अधिनस्त कार्यालय इंजीनियरिंग नैनपुर में देर रात्रि यह कार्यवाही की गई है। बताया गया कि नैनपुर के एक गाड़ी के ओनर ओम प्रकाश सोनी जो उक्त अधिकारी के आधीन कार्यरत थे। जिनका बिल पास करने के एवज में कुल राशि की 3 प्रतिशत रकम रिश्वत के तौर पर मांगी गई थी। जिसकी शिकायत श्री सोनी द्वारा सीबीआई जबलपुर से की गई थी। बताया गया कि सीबीआई जबलपुर एसपी रिचपाल द्वारा एक टीम गठित की गई । जिसके द्वारा यह कार्यवाही नैनपुर में की गई।


जानकारी अनुसार वर्तमान में उदय कुमार के पूजा पंडाल रेलवे आवास के-5 में भी सीबीआई अपनी जांच कार्यवाही कर रही है। उप मुख्य अभियंता ब्रिज एसएसई रेलवे बिलासपुर को ओम प्रकाश सोनी ने 24 जून को करीब 10 बजकर 50 मिनट में एसपी, सीबीआई, एसीबी, जबलपुर के कार्यालय में फोन किया और बताया कि उदय कुमार एसएसई, बीआरआई, एसईसी रेलवे नैनपुर ने यह रिश्वत की मांग की थी।


शिकायतकर्ता ओम प्रकाश सोनी की टेक्सी का बिल जो कि 17 दिसम्बर 2021 से संचालित हो रही थी के बिल का भुगतान होना था। जिसकी राशि 99 हजार 669 रुपये के बिल श्री सोनी द्वारा जमा किये गए थे। उनके द्वारा बार बार अपने भुगतान करने का निवेदन किया गया लेकिन उदय कुमार रिश्वत की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद यह कार्यवाही हुई। सीबीआई द्वारा इस कार्यवाही के दौरान करीब 30 हजार रुपये से अधिक नगद बरामद किए गये है। वर्तमान में पंक्ति लिखे जाने तक उदय कुमार के घर में सीबीआई की रेड कार्रवाई जारी रही। अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही समस्त कार्यवाही से अवगत कराया जाएगा।


विकास शुक्ला, नैनपुर


https://whatsapp.com/channel/0029Va94JfTBlHphmEQSlx1N


Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles