अंडर-17 बालिका टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम
- मंडला की तीन टीमों ने राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में दिखाए जौहर
- अपनी क्षमता और कौशल का खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
- राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगी बालिका टीम
मंडला महावीर न्यूज 29. मोहगांव विकासखंड के तीन स्कूल की टीमों ने विगत दिवस 20 से 25 जून तक जिला छतरपुर में आयोजित सुब्रतो कप के शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपनी क्षमता और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में शासकीय हाई स्कूल गिठार की अंडर-17 बालिका टीम, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोहगांव की अंडर-17 बालक टीम एवं रिवरसाइड नेचुरल स्कूल, मोहगांव की अंडर-15 बालक टीम ने भाग लिया। जिसमें अंडर-17 बालिका टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
इस टीम ने राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जनजातीय कार्य विभाग का प्रतिनिधित्व किया। अब ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिल्ली में होने वाले सुब्रतो कप के राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला का गौरव बढ़ा है। जिला मंडला के लिए गर्व का विषय है क्योंकि यह लगातार तीसरी बार है जब यह अंडर-17 बालिका टीम सुब्रतो कप के राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
बताया गया कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव की टीम ने सेमीफाइनल खेलकर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं रिवरसाइड नेचूरल स्कूल मोहगांव की टीम ने फाइनल मैच खेलकर उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में इन खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, मोहगांव विकासखंड एवं मंडला जिले में फुटबॉल के लिए जुनून और समर्पण का परिणाम है। सभी टीमों का इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने में मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, मुन्नी वरकड़े जिला शिक्षा अधिकारी मंडला, केएल मरकाम जिला क्रीडा प्रभारी शिक्षा विभाग, मंगल सिंह पन्द्रे जिला क्रीडा प्रभारी, जनजातीय कार्य विभाग का विशेष सहयोग रहा।
मोहगांव विकासखंड एवं जिला मंडला की इस उपलब्धि में प्रिया नाडकर्णी अध्यक्ष, मृदा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, मोहगांव, श्रीमती उमा जायसवाल प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल, गिठार, दीपक कछवाहा प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोहगांव, ताज़वर रहमान प्राचार्य, रिवरसाइड नेचुरल स्कूल, मोहगांव, डीएस ठाकुर, समीर बाजपेई, फुटबॉल कोच कुशल सिंह भवेदी एवं पंकज उसराठे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।