शिकार के बाद चीतल को घसीटते नजर आया बाघ

Advertisements
  • शिकार के बाद चीतल को घसीटते नजर आया बाघ
  • डीजे बाघिन भी दिखी अपने शावकों के साथ
  • वीडियो हुआ वायरल, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद


मंडला महावीर न्यूज 29. बाघों की धरती के लिए विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में कुछ बाघ, बाघिन सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है। इन बाघों के दीदार के लिए पर्यटक उत्सुक रहते है। पार्क में प्रवेश करते ही बाघों के दीदार हो जाए तो कान्हा पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए कान्हा नेशनल पार्क आना सफल होता है। विगत दिवस कान्हा पार्क के मुक्की जोन क्षेत्र में पर्यटकों को बाघों के दीदार तो हुए लेकिन यह दृश्य पर्यटकों को रोमांचित करने वाला था। जिसमें एक नर बाघ एक चीतल का शिकार करके मुंह में दबाकर जाता हुआ दिखाई दिया। वहीं दूसरे वीडियों में एक बाघिन के साथ उसके शावक दिखाई दिए।


जानकारी अनुसार कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटक को वन्यप्राणियों के साथ ही बाघों के दीदार आसानी से हो रहे है। कान्हा पार्क में बाघ के दीदार कर पर्यटकों के पार्क आने का उद्देश्य पूरा हो रहा है। कान्हा में पर्यटक यह सोचकर आते है कि बाघ के दीदार हो जाएंगे, लेकिन कई बार बिना बाघ के दीदार के ही पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ता है। लेकिन विगत दिवस पर्यटकों को बाघ एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिया। जिसे पर्यटक अपने कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह सके। ऐसा दृश्य अमूमन ही देखने को मिलता है, जिसकी कल्पना ही कर सकते है। बताया गया है कि दोनों वीडियो को कान्हा के मुक्की जोन में विगत दिवस सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों ने बनाया था। पर्यटकों को रोमांचित करने वाले ये वीडियो अब सोशल मिडिया में वायरल हो रहे हैं।

दो वीडियो हुए वायरल 

कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन से एक बाघ द्वारा शिकार करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाघ शिकार किए हुए चीतल को पकड़कर ले जाते हुए नजर आया। इसके साथ ही दूसरे वायरल वीडियो में एक बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दी। बताया गया कि जो शावक दिखाई दिए वो डीजे बाघिन के शावक थे। जिसे बाघिन मार्ग पार कराते नजर आ रही है। बता दे कि ऐसा दृश्य कभी कभार ही देखने को मिलते है। इस वीडियों को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है।

कान्हा की शान बन बाघिन डीजे 

कान्हा पार्क में दिख रही बाघिन को डीजे के नाम से जाना जाता है। जिसका ठिकाना कान्हा परिक्षेत्र का कान्हा, मुक्की जोन है। बाघिन डीजे कान्हा नेशनल पार्क की शान बन गई है। यह बाघिन अपने शावकों के साथ पर्यटको को आसानी से दिख जाती है। शावकों के साथ बाघिन को देख पर्यटक काफी रोमांचित हो रहे है। क्योकि बाघिन के ऐसे दृष्य काफी कम देखने को मिलते है।



 

Advertisements

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles