- मदमस्त चाल में दिखा कान्हा का टाइगर
- डीजे बाघिन के शावक को देखकर रोमांचित हुए पर्यटक
- पर्यटकों के लिए यादगार बनता जा रहा कान्हा
मंडला महावीर न्यूज 29. बाघों के लिए विश्व विख्यात आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला का कान्हा नेशनल पार्क है। कान्हा पार्क के सभी जोन इस समय वन्य प्राणियों से भरे पड़े है। देशी, विदेशी पर्यटकों के लिए कान्हा नेशनल पार्क पहली पंसद बना हुआ है। इस समय कान्हा में बाघों के दीदार आसानी से हो रहे है। पार्क के कान्हा, मुक्की, किसली, सरही समेत अन्य जोन में वन्य प्राणियों के दीदार के लिए पर्यटक पहुंच रहे है। पार्क भ्रमण करने वाले पर्यटकों को बाघ, चीतल, हिरण, नील गाय समेत अन्य वन्य प्राणियों के दीदार करके पयर्टक आनंदित हो रहे है। देशी, विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद कान्हा पार्क बन गया है। यहां बाघ, बाघिन और उनके शावक आकषर्ण का केन्द्र बने हुए है। प्राकृति प्रेमी रामकुमार यादव द्वारा लिए गए फोटोग्राफ में डीजे बाघिन के शावक को देखकर पर्यटक आनंदित हो गए।
जानकारी अनुसार कान्हा नेशनल पार्क का मुक्की, कान्हा, सरही, किसली जोन इस समय पर्यटकों के लिए यादगार बनते जा रहा है। यहां पर्यटकों को गेट के अंदर प्रवेश करते ही हिरण, चीतल, बारहसिंघा, बाघ, बाघिन समेत इनके शावक को देखने का मौका पर्यटकों को मिल रहा है। वन्य प्राणियों की अटखेलियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। इस खूबसूरत नजारे को देखकर पर्यटक भी काफी प्रफुल्लित हो रहे है और उन्होंने इस खूबसूरत नजारे को अपने अपने मोबाइल व कैमरे में कैद कर इस मौको को यादगार बना रहे है।
प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बाघ समेत अन्य वन्य प्राणियों को जंगल में विचरण करते देख पर्यटक काफी रोमांचित हैं। कान्हा पार्क में पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर निकले गाइड और वाहन चालक के अथक प्रयास और सूझबूझ से पर्यटकों को वन्य प्राणियों के दीदार हो रहे है। जिसे पर्यटक अपने कैमरे कर इस पल को यादगार बना रहे है। कान्हा पार्क में पर्यटकों को डीजे बाघिन का एक शावक को देखा गया, जो मदमस्त होकर चल रहा था, भ्रमण के दौरान गुजर रहे पर्यटकों ने उस डीजे बाघिन के शावक को देखकर रोमांचित हो गए। शावक अपनी ही धुन में आगे बढ़ता चला जा रहा था। जिसे प्राकृतिक प्रेमी रामकुमार यादव ने अपने कैमरे में कैद कर लिए।