- जनप्रतिनिधियों ने बच्चों से कहां नियमित करें पढ़ाई
- अंजनिया सीएम राइज विद्यालय में मनाया प्रवेशोत्सव
मंडला महावीर न्यूज 29. गर्मियों की छुट्टी के बाद सरकारी स्कूल की शुरूआत हो गई है। 18 जून से 20 जून तक शासकीय स्कूलों में प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड बिछिया के अंतर्गत शासकीय सीएम राइज विद्यालय अंजनिया में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत अंजनिया की सरपंच श्रीमती नीतू मरकाम, पूर्व सरपंच सुधीर मरावी, पंचायत के पंच, वरिष्ठ नागरिक शालिगराम शुक्ला, शाला के पूर्व सेवानिवृत शिक्षक भगवत प्रसाद झारिया, रोहिणी प्रसाद शुक्ला, जनप्रतिनिधि, पालक, शालेय परिवार प्राचार्य हेमंत कुमार राणा, समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और स्कूल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत थीम के आधार पर माँ सरस्वती के पूजन वंदन से की गई। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री का संदेश कक्षा 1 से आठवीं तक का वाचन, शिक्षक एके पटेल एवं कक्षा 9वी से 12वीं का वाचन वरिष्ठ शिक्षक आरके भांडे द्वारा किया गया। उपस्थित बच्चों को पाठक पुस्तक वितरित की गई। अंत में शाला के प्राचार्य वरिष्ठ नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों के नियमित पढ़ाई एवं अभिभावकों के सहयोग के संबंध में चर्चा की गई।