- अवैध परिवहन करते दो ट्रेक्टर जब्त
- अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते वाहनों पर कार्यवाही
मंडला महावीर न्यूज 29. खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर मंडला के निर्देशानुसार खनिज विभाग मंडला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरूद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियाँ की जा रही है।
इसी तारतम्य में ग्राम कोको तहसील बिछिया अन्तर्गत हालोन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुये 4 वाहन ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 51 जेडसी 1075, वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 51 जेडसी 1043 एवं 2 वाहन न्यू पावर टेक्टर एवं इसी प्रकार ग्राम कामता में भी अवैध रूप परिवहन करते हुय 2 वाहन न्यू पावर टेक्टर को खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन करते हुये जप्त किया गया।
![](https://mahaveernews29.in/wp-content/uploads/2024/06/Whatsapp-channel-1.png)
Post Views: 23